प्रदेश सरकार की तानशाही यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजा कारागार
रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज सी बी आई में चल रही मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ़ राजधानी रायपुर में सी बी आई कार्यालय का घेराव किया तो पुलिस ने सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर कारागार भेज दिया ।प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कोको पाढ़ी और महेंद्र गंगोत्री ने कहा है की आज मोदी सरकार रॉफेल में किये गए भ्रस्टाचार को छुपाने के लिये सी बी आई का दुरुपयोग करने में लगी हुई है । रातो रात प्रधानमंत्री कार्यालय से पूरी सी बी आई टीम को इधर उधर करने और जबरदस्ती अधिकारी को छुट्टी में भेजने का आदेश जारी किया जाता है।
आगे कार्यकारी अध्यक्ष अध्यक्ष कोको पाढ़ी और महेंद्र गंगोत्री ने कहा जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से स्वंत्रत संस्थाओं में विवाद की स्तिथि बनी है क्योंकि मोदी सरकार सभी स्वंतंत्र संस्थाओं का दुरूपयोग करने में लगी है आज आर बी आई के राजन का नोटबन्दी के पहले हटाने का निर्णय हो या सुप्रीम कोर्ट के जजों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के मामला हो या निर्वाचन आयोग के चुनाव घोषित करने प्रेस कॉन्फ्रेंस को बढ़ाने का मामला हो या सी बी आई में जो 70 सालों में नही हुआ वह विवादित स्तिथि बनने की बात हो ।
आगे प्रवक्ता विपिन मिश्रा ने बताया आज के सी बी आई कार्यालय इस घेराव पर युवा कांग्रेस के प्रभारी अब्राहम रॉय मणि , संदीप वाल्मीकि , निगम जी , राष्ट्रीय सचिव दीपक मिश्रा , विनोद तिवारी , आकाशदीप शर्मा , मिलिंद गौतम , निखिल खिचरिया , लोकेश वशिष्ठ, अमित शर्मा , मनहरण वर्मा और शहर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे जी उपस्थित रहे