November 23, 2024

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के संचालन हेतु अधिकारियों को सौपे गए दायित्व:कलेक्टर

0

जोगी एक्सप्रेस

शहडोल।मिर्जा अफसार

शहडोल।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश शुक्ला द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अवतार सिंह हंसपाल जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी शहडोल एवं संजय खरे कम्प्यूटर प्रभारी रहेंगें वे जिले के ऐसे कार्यालयों, संस्थाओं की सूची का संकलन करेंगें जिससे मतदान कार्य लिये जा सकें। मतदान दलो ंका गठन की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें, मतदान दलों के आदेश जारी कराकर तामीली सुनिश्चित करेंगें, गणना सहायक, गणना पर्यवेक्षक, कर्मचारियों की आवश्यकता का आंकलन करेंगें, नियुक्ति आदेश जारी करने तथा प्राप्ति अभिस्वीकृति सत्यापन करेंगें।

सम्हालेंगे कानून व्यवस्था

अपर कलेक्टर सरोधन सिंह उपजिला निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका के दायित्वों का निर्वहन करेंगें। कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें, हेलीकॉप्टर उतरने आदि की स्वीकृति प्रदान करेंगें। प्राचार्य डाईट आरके मंगलानी मतदान दलों को प्रशिक्षण देने हेतु कार्यक्रम आयोजित करेंगें एवं प्रशिक्षण लेंगें वे मतदान दल हेतु ट्रेनरों को भी प्रशिक्षण देंगें। प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख संदीप बघेल नगरीय निकायों के जोन सेक्टर, रूट चार्ट तैयार करने, जोनल अधिकारी सेक्टर मजिस्टे्रट की नियुक्ति एवं तामीली आदेश जारी करेंगें। अधीक्षक डावर्सन शाखा राकेश शुक्ला एवं राजस्व निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव संयुक्त रूप से मतदाता सूची व्यवस्थित करनें, मतदान केन्द्रों की सूची तैयार करने, मतदान सामग्री का आंकलन करने, रिसीविंग सामग्री वापसी, काउंटर आदि की व्यवस्था करने के दायित्वों का निर्वहन करेंगें। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत निर्वाचन कार्य हेतु पर्याप्त वाहन, अधिग्रहण करने तथा जोनल आफीसर, सेक्टर मजिस्टे्रट सहित मतदान दलों के परिवहन हेतु वाहनों की व्यवस्था करेंगें।

सेल का गठन करेंगे

उपसंचालक एसके चौधरी शिकायत सेल का गठन करेंगें, निर्वाचन संबंधी प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने तथा प्रतिवेदन भेजने के दायित्वों का निर्वळन करेंगें। नायब तहसीलदार सोहागपुर बीआर नेताम, पीओएल व्यवस्था प्रभारी वाहनों को पर्ची जारी करने तथा पीओएल उपलब्ध कराने, लागबुक प्राप्त करने तथा वाहनों का किराया संधारित करने की कार्यवाही करेंगें। जिला आबकारी अधिकारी जीपी बागरी निर्वाचन पे्रक्षक की सत्कार व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें तथा निर्वाचन व्यय लेखों का परीक्षण करना सुनिश्चित करेंगें। जिला कोषालय अधिकारी विवेक धारू निर्वाचन पश्चात ईव्हीएम स्ट्रांग रूम प्रभारी होंगें एवं मतपत्रों का मुद्रण सम्पन्न कराने, कोषालयीन स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने तथा वितरण कार्य करना सुनिश्चित करेंगें।

इनके जिम्मे होगी भोजन नाश्ते  की व्यवस्था 

नियंत्रक जिला आपूर्ति जेएल चौहान मतगणना स्थल पर स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगें। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण डीपी द्विवेदी मतगणना स्थल पर प्रकाश एवं ध्वनिविस्तार यंत्रों की व्यवस्था करेंगें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मिथिलेश पाण्डेय व्हेरीकेंंिटंग के निर्माण एवं स्ट्रांग रूम की व्यवस्था करने के प्रभारी होंगें। उपसंचालक जनसम्पर्क जीएस मर्सकोले मीडिया सेंटर की स्थापना करेंगें तथा प्रचार-प्रसार एवं समाचार पत्रों में प्रकाशन सुनिश्चित करायेंगें। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल विद्याशंकर चतुर्वेदी मतगणना स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की कार्यवाही करेंगें। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अवतार सिंह हंसपाल एवं कम्प्यूटर प्रभारी जिला निर्वाचन कार्यालय संजय खरे मतगणना परिणामों का कम्प्यूटरीकरण करने एवं ऑनलाईन तथा ईमेल के माध्यम से मतगणना परिणाम पे्रषित करने अन्य कम्प्यूटराईजेशन कार्य एवं मतदान केंद्रों बेवकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने की कार्यवाही करेंगें।

 स्ट्रांग रूम की जिम्मेदारी 

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुधांशु वर्मा ईव्हीएम स्ट्रांग रूम प्रभारी होंगें। ईव्हीएम एफएलसी कराने तथा नगरीय निकायवार आवश्यकता का आंकलन कर रिर्टनिंग ऑफीसर को उपलब्ध कराने मतगणना पश्चात रिर्टनिंग ऑफीसर से ईव्हीएम प्राप्त करने तथा स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें। नोडल ऑफीसर आईएमएस स्वप्निल जैन आईएमएस से संबंधित कार्य करेंगें। जिले के तीनों अनुविभागों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों के वाहन परमिट जारी करने, सभा स्थल, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की स्वीकृत प्रदान करने की कार्यवाही करेंगें। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि उक्त सभी अधिकारी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवायें सहायक के रूप में प्राप्त करेंगें तथा निर्धारित कार्य के लिये व्यक्तिशः उत्तरदायी होंगें।

मतदान दल होगा गठित 

मतदान दल गठन प्रभारी, मतदान केंद्रों की सूची, जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करेंगें तथा नगर पालिका परिषद शहडोल, धनपुरी एवं नगर पंचायत बुढ़ार, जयसिंहनगर के लिये वांछित संख्या में मतदान दलों का गठन एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करेंगें। सभी प्रभारी अधिकारी किसी प्रकार पत्राचार अथवा नस्ती उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे तथा उसकी एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *