गुमास्ता एक्ट का पालन नहीं होने से , धनपुरी में शनिवार को भी खुलती है दुकानें
जोगी एक्सप्रेस
मिर्जा अफसार बेग
धनपुरी। नगर में गुमास्ता एक्ट की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही है। नियमों को तांक पर रखकर प्रत्येक शनिवार को व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान खुले रखते हैं। पूर्व में धनपुरी नगर के व्यापारी संघ के द्वारा सर्व सम्मति से एक राय होकर निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक शनिवार को दुकाने बंद रखी जायेगी लेकिन वर्तमान में नगर की शत प्रतिशत दुकाने खुली रहती है। धनपुरी नगर में किराना व्यापारी, गल्ला व्यापारी, हार्ड वेयर, कपडे की दुकान, इलेक्ट्रिकल्स दुकान एवं हर प्रकार की दुकाने प्रत्येक शनिवार को खुलती है। व्यापारियों के द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत कई बार श्रम विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों से की गई, लेकिन इस ओर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।