श्री शनि नवग्रह शक्ति महायज्ञ का आयोजन
पाली के तिमनी गांव में 20 अक्टूबर से होगा पांच दिवसीय आयोजन
बिरसिंहपुर पाली-(तपस गुप्ता)पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तिमनी में आगामी 20 अक्टूबर से पांच दिवसीय श्री शनि नवग्रह शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि अद्वितीय अद्भुत श्री शनिधाम शिंगणापुर के तेज पुंज स्वरूप श्री शनिदेव का उद्गम प्रकट स्थल तिमनी गांव में बना हुआ है जिसमें आगामी 20 अक्टूबर से श्री शनि नवग्रह शक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति से मिली जानकारी के मुताबिक इस महायज्ञ को संपन्न कराने के लिए श्री काशी मणिकर्णिका सक्का घाट के महंत ब्रह्मचारी श्री 1008 शंकरानंद स्वामी जी महाराज इस पुनीत अवसर पर कार्यक्रम को संपन्न कराएंगे। बताया गया है कि 20 अक्टूबर को कलश यात्रा पंचांग पूजन के साथ इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ होगा वहीं 21 से लेकर 24 अक्टूबर तक प्रतिदिन देवताओं का पूजन पाठ हवन एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा।आगामी 24 अक्टूबर को प्रवचन के उपरांत पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया गया है।आयोजन समिति के द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से इस पुनीत अवसर पर उपस्थित होने की अपील की गई है।