जन घोषणा कार्यक्रम के तहत सिंहदेव पहुँचे मेकाहारा
रायपुर,कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं जन घोषणा चुनाव समिति के अध्यक्ष टी.एस. सिंहदेव जन घोषणा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगों से मिलकर-बातचीत करते हुए उनसे सुझाव लिए।
श्री सिंहदेव आज सुबह 6 बजे कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ शहर के भ्रमण पर निकले। सबसे पहले वे अनुपम गार्डन पहुंचे जहां मार्निंक वॉक कर रहे लोगों से मिलकर घोषणा पत्र के लिए सुझाव लिए। तत्पश्चात वे इंडोर स्टेडियम, कटोरा तालाब में स्पोर्टस आरगेनाईजेशन, चंडी नगर में किन्नर ग्रुप, कोचिंग ट्यूटीयर, सी-5 शांति नगर में मितानिन ट्रेनिंग संघ, छत्तीसगढ़ कान्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन, नगर निगम कांट्रेक्टर एसोसिएशन, सेलून शॉपकीपर्स, जनरल प्रेक्टिसनर्स, लेंड सेलर्स एंड ब्रोकर्स, रियल स्टेट ब्रोकर्स एसोसिएशन, संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी संघ, शिक्षाकर्मी संघ (लोकल बाडी लेक्चरर), मोबाईल सेलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन, सराफ कान्ट्रेक्टर्स, डिसेबल परसन्स, छत्तीसगढ़ कुंज पार्टीदार महासंघ, मेकाहरा हास्पिटल में नर्सेस एसोसिएशन, चतुर्थ क्लास एम्प्लायिस, मेडिकल स्टूडेंट्स, तेलीबांधा में तेलीबांधा व्यापारी संघ, स्मार्ट गुमटी संघ, नियर एंटी करप्शन ब्यूरो तेलीबांधा में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मी संघ, एमजी रोड में स्मार्ट गुमटी व्यापारी, साइंस कालेज में स्टूडेंट्स, जिला कोर्ट में एडवोकेट एसोसिएशन से मुलाकात करते हुए घोषणा पत्र के लिए उनका विचार जाना। श्री सिंहदेव अपने दौरे के बाद दोपहर 2.30 बजे जनघोषणा पत्र को लेकर एक प्रेसवार्ता लेंगे। जिसमें वे जनघोषणा पत्र कार्यक्रम के दौरान लोगों का आये सुझाव को मीडिया को जानकारी देंगे।