October 27, 2024

बस्तर-राजनांदगांव में भ्रष्टाचार मुक्ति का शंखनाद करेंगे केजरीवाल

0

रायपुर छत्तीसगढ़ में पहली बार विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रही आम आदमी पार्टी ने प्रथम चरण में सम्पन्न होने वाले 18 विधानसभाओं में फतह हासिल करने मजबूत रणनीति तैयार कर ली है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता रवि मानव ने बताया कि पार्टी की चुनाव संचालन समिति के तैयारी बैठक में राज्य प्रभारी गोपाल राय ने चुनावी रणनीति की विस्तार से जानकारी दी। प्रदेश में सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी के लिये वनवासी बाहुल्य बस्तर तथा मुख्यमंत्री के गृह जिले राजनांदगांव का विशेष महत्व है, जिसके लिये दिल्ली के लगभग एक दर्जन विधायक प्रदेश में एक सप्ताह तक सघन चुनावी अभियान चलायेंगे। पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर एवं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कोमल हुपेण्डी ने चुनावी रणनीति को लेकर अनेक अहम सुझाव दिये साथ ही इन स्थानों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनसभायें किये जाने की आवश्यकता जताई। मंत्री गोपालराय ने सुझावों का स्वागत करते हुये बताया कि पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में निरंतर बढ़ रही पार्टी की लोकप्रियता से उत्साहित है और राष्ट्रीय स्तर पर यह सहमति बन चुकी है कि राज्य के प्रथम चरण की 18 विधानसभाओं में स्वयं अरविंद केजरीवाल बस्तर तथा राजनांदगांव में भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ का शंखनाद करेंगे।
राष्ट्रीय संयोजक के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा जल्द ही तैयार की जायेगी उन्होंने इस बात के लिये पार्टी के हर कर्मठ कार्यकर्ता को बधाई दी कि उनके कठिन तप से आज हर राजनीतिक दल व मीडिया प्रदेश में आप की धमक को महसूस कर पा रहा है और दिल्ली सरकार की उपलब्घियां जन जन तक पहुंचाने को काम करेंगे इस दौरा सभी विधानसभाओं में पांच पांच ब्लाक मुख्यालयों तक पहुंच कर अपनी बात रखेंगे। पार्टी के चुनावी ब्रम्हास्त्र डोर टू डोर के निरंतर संचालन के साथ ही सभी विधानसभा प्रत्याशी अपने क्षेत्र के 25 सेक्टर में जनसभाओं के माध्यम से भाजपा कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ निर्माण की अपील करेंगे। प्रदेश को भ्रष्ट और बेईमान पार्टियों से आजादी दिलाकर ईमानदार सरकार की स्थापना पर मुख्य फोकस रहेगा। श्री राय ने बेबाक अंदाज में अपनी बात रखते हुये कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ को भाजपा कांग्रेस से आजादी दिलाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है उन्होंने दावा किया कि 11 दिसंबर को जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे तो प्रदेश की राजनीति में नई सुबह होगी और ईमानदार सरकार के रूप में एक नये सूर्य का उदय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *