November 23, 2024

12वी में 97.2 %अंक अर्जित कर चिरमिरी की छात्रा लावण्या ने बढाया कोरिया जिले का मान ,

0

*चिरमिरी की छात्रा ने आन्ध्रा प्रावीण्य सूची मे दिखाया जौहर*

महापौर ने घर जाकर दी छात्रा को बधाई

जोगी एक्सप्रेस 

अंकुश गुप्ता 

चिरमिरी – चिरमिरी एसईसीएल की छात्रा कु0 वी. श्रुति लावण्या ने आन्ध्रप्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा (क्लास 12) की परीक्षा सत्र 2016-17 में 97.2 % की अंक अर्जित कर नई कीर्तिमान स्थापित की है। अपने क्षेत्र के इस होनहार छात्रा के विशेष सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए महापौर के. डोमरू रेड्डी कल उनके घर जाकर छात्रा के माता श्रीमती लक्ष्मी श्रीनिवास और पिता वी. श्रीनिवास से मुलाकात कर प्रतिभाशाली छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। महापौर ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, इसे क्षेत्र के नौजवानों के लिए प्रेरणादायक मानते हुए अन्य विद्यार्थियों को इससे सीख लेने की आवश्यकता की बात कही।ज्ञात हो कि वे इतनी प्रतिशत अर्जित करने के साथ अपने प्रदेश में 10 वें पोजीशन पर रही वी. श्रुति लावण्या अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों को देती हैं। डीएव्ही चिरमिरी में प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा लेकर आगे निकलने वाली श्रुति लावण्या चिरमिरी क्षेत्र के जी. एम. ऑफिस मुख्यालय में मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यालय अधीक्षक के रूप में पदस्थ श्री वी. श्रीनिवास की सुपुत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *