October 27, 2024

मोबाइल एप सी-विजिल और निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए कलेक्टर को दिए निर्देश

0

 

रायपुर, भारत निर्वाचन आयोग के सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक डॉ. कुशल पाठक ने अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर 10 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वीडियो कांन्फ्रेस कक्ष के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से चर्चा करते हुए नामाकंन की तिथि से सक्रिय होने जा रहे सी-विजिल मोबाइल एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनके साथ भारत निर्वाचन आयोग से आए निर्वाचन व्यय निगरानी के निदेशक बीसी बत्रा भी थे।
डॉ. पाठक और बत्रा ने आयोग की मंशा की अनुरूप सी-विजिल मोबाइल एप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में जिला निर्वाचन आधिकारियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। वहीं बत्रा ने निर्वाचन व्यय निगरानी के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को अनेक टिप्स दिए। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. एस भारतीदासन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद्मिनी भोई साहू, सी-विजिल एप के लिए नामांकित नोडल अधिकारी रूपेश वर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पुलक भट्टाचार्य और निर्वाचन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *