October 24, 2024

पाली में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ,कलेक्टर माल सिंह ने मतदान  को बढ़ावा देने दिलाई शपथ

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व उमरिया कलेक्टर माल सिंह के कुशल निर्देश पर उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की शपथ ली। कलेक्टर माल सिंह ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर भारी संख्या में मतदान करें। कलेक्टर ने यह भी कहा कि मतदान बिना किसी दबाव व लालच त्याग कर करें ।
*मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन*
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान नगर के कालरी मैदान में मैराथन दौड़ का शुभारम्भ जिला कलेक्टर  माल सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें सभी विद्यालय के छात्र छात्रा स्थानीय नागरिक अधिकारी कर्मचारीगण शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने मैराथन दौड़ में शामिल हुए अब्बल छात्रों को पुरस्कृत भी किया।
     *ये हुए शामिल*
एसडीएम दीपक चौहान के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक आयुक्त आनंद राव सिन्हा जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ जिला शिक्षाधिकारी रणमत सिंह एसडीएम दीपक चौहान नायब तहसीलदार सिद्धार्थ गौतम एसडीओपी अरविंद तिवारी सीएमओ आभा त्रिपाठी बीईओ राणा प्रताप सिंह बीएमओ व्ही के जैन समाजसेवी गोपाल वासवानी नगर पालिका उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान पार्षद बहादुर सिंह पूर्व पार्षद तमीम खान विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षकगण सहित सभी विभाग के कर्मचारी व छात्र छात्रा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *