December 14, 2025

45 नग मोबाइल पार करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार

0
sa147

रायपुर। आमानाका थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व 10 सितंबर की रात टाटीबंध स्थित गति केडब्लयूई प्राइवेट कंपनी का दिवाल तोड़कर 45 नग मोबाइल फोन की चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिर$फ्तार कर लिया है। क्राइमब्रांच की टीम ने आज खुलासा करते हुए अंतराज्यीय गिरोह के सदस्यों को जौनपुर यूपी से गिरफ्तार कर लाया गया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त मोबाइल की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बतायी जा रही है। आरोपी बृजेश कुमार विश्वकर्मा उर्फ चंदन 22 वर्ष निवासी मडियाहू जौनपुर यूपी और  प्रमोद कुमार मौर्या उम्र 23 साल निवासी जौनपुर का गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लैपटाप, चाईना मोबाइल, चाईना घड़ी, गिफ्ट, सैमसंग मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक केडब्लयूई प्राइवेट कंपनी टाटीबंध स्थित गोदाम में देश व विदेशों से सामान ट्रक व हवाई जहाज के जरिये आता है। जिसे प्राइवेट कंपनी व घरों में पार्सल की डिलवरी की जाती है। कंपनी के मैनेजर प्रार्थी सुशील कुमार गौतम ने आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 सितंबर की रात्रि लगभग डेढ़ बजे गोडऊन के सिक्यूरिटी गार्ड सत्येंद्र सिंह ने फोन कर गोडाउन के अंदर काटून में चीर फाड़ की आवाज आने की सूचना मैनेजर को दी। मैनेजर ने स्टॉफ को भेजा और गोडाऊन के अंदर प्रवेश किया तो तीन चार चोरों ने बैग में सामान लेकर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। आरोपियों ने गोडाऊन के पिछे के दिवाल को तोड़कर सेंधमारी किया था। घटना स्थल को लेकर जानकारी खंगालने पर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व वारदात के तरीके से किसी बाहरी गिरोह की होने की शंका  जाहिर की। इसके बाद जांच पड़ताल में एक टीम को जौनपुर भेजा गया जहां से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed