चोरी के सोने से गोल्ड लोन लेकर मकान बनवाना पड़ा भारी ,आरोपी पुलिस हिरासत में
रायपुर, । राजधानी सहित आसपास के जिले में घुम-घुम कर दो साल पूर्व चोरी कर सोने के गहनों से गोल्ड लोन लेकर आरोपी मकान बना रहे थे। पुलिस व गांव वालों को भनक न लग जाए इस लिए लोन लेकर अपने गृह ग्राम बोरियाकला में मकान बनवा रहा था। वहीं उसके दूसरे साथी भी सोने को बेचने की बजाय गिरवी रखकर आसानी से अपना समय काट रहे थे। क्राइम बांच की टीम ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपी कन्हैया साहू उम्र 32 साल निवासी बोरियाकला, सूरज बघेल उम्र 25 साल निवासी डूमरतराई व नोवल सायतोड़े उम्र 27 साल निवासी बोरियाकला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि चोरी के आरोपी में कन्हैया साहू के खिलाफ 18 मामले दर्ज है। राजधानी में कुछ महीने से नकबजनी व सेंधमारी के बढ़ते मामले को देखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखना शुरु किया तो एक आरोपी भाठागांव के ज्वलेर्स दुकान के आसपास संद्विग्ध रुप से घुमते हुए नजर आया। आरोपियों के कब्जे से लगभग एक किलो से ज्यादा सोने के गहने जब्त किए गए हैं जिसकी कीमत बाजार में लगभग 33 लाख रुपए बतायी जा रही है। आरोपियों के विरुद्व पुरानी बस्ती में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। चोरी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर गिरोह की नजर चोरी किये घरों में ज्यादातर गहनों पर होती थी। सोने के गहने चोरी कर ये गिरोह उसे बकायदा मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक संतोषी नगर व कटोरा तालाब ब्रांच में जमा कर दिये करते थे। पुलिस जब तफ्तीश कर इन गिरोह के निशानदेही पर लोन बैंक में इनका अकाउंट खंगाला तो उसमें 1 किलो से ज्यादा सोना जमा मिला। इतने सोने की कीमत बाजार में करीब 33 लाख की है। तीनों ने लगभग 8 लाख रुपए में चोरी के माल को गोल्ड लोन वाली कंपनी में जमा कर दिए थे। जिसमें सूरज बघेल ने 3 लाख रुपए का लोन लिया था, नोवल सायतोड़े ने 90 हजार रुपए में जमा किया था। मामला राजधानी का है पिछले दो सालों से ये तीनों आरोपी सुने घरों से सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। तभी पुलिस को जानकारी मिली की एक गिरोह जो राजधानी रायपुर में शक्रिय है, वो बड़ी तादाद में सोने के आभूषण मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में जमा किये हुये है। मामले में क्राईम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर तीनों चोरों को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने बताया कि वो लोग अब तक के कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। मामले में क्राईम ब्रांच एएसपी डीआर पोर्त व डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिले में चोरी की घटना को अंजाम दे चूके है। इनमें से एक आरोपी कन्हैया आदतन चोर है। आरोपियों के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में 41(1+4), 379,457,380 के तहत कार्रवाई की गई है।