October 26, 2024

विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने किया आदर्श ग्राम उधनापुर में 96 लाख की लागत से निर्मित नवीन हाई स्कूल भवन का लोकापर्ण

0

कोरिया जिला,खड़गवां। जनपद पंचायत खड़गवां के विधायक आदर्श ग्राम उधनापुर में 96 लाख की लागत से निर्मित नवीन हाई स्कूल भवन का लोकापर्ण क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
विधायक आदर्श ग्राम उधनापुर में 96 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवीन हाई स्कूल भवन का लोकापर्ण कार्यक्रम गत दिवस क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार डाॅ रमन सिंह के नेतृत्व में निरंतर गांवों के विकास और उन्नति की योजनाओं का क्रियान्वयन कर गांवों को भी शहरों की तर्ज पर विकसित और खुशहाल करने में

लगी हुई है। जिसका प्रमाण है कि हमारे विधायक आदर्श ग्राम उधनापुर में हाई स्कूल के बच्चों को अध्ययन में होने दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए मेरे आग्रह के बाद नवीन हाईस्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान हुई थी। आज शुभ घड़ी है कि इस नवीन विद्यालय भवन का लोकापर्ण आप सभी विद्यार्थीयों के लिए किया जा रहा है। प्रदेश के मुखिया डाॅ रमन सिंह ने हर एक व्यक्ति और इस सुदूर

खड़गवां क्षेत्र की चिंता उन्होने निरंतर की है। हमने जब भी उनसे अपने क्षेत्र के विकास के लिए जो भी मांगा है। उसे उन्होने तुरंत पास कर हमे सभी को खुशिया प्रदान की है। आज का खड़गवां क्षेत्र अब पहले की तरह पिछड़ा और अभावग्रस्त ग्रामीण क्षेत्र नहीं कहलाता है। आज हर गांव में पक्के मकान, उचित मुल्य में धान के फसल की खरीदी, किसानों को निःशुल्क बिजली हैण्डपंप के लिए, सौर सुजला से सिंचाई की सौगात, हर गरीब को भोजन का अधिकार सहित माताओं बहनों को धुंए से आजादी देने के लिए उज्जवला गैस की सौगाता ने हमारे इस अंचल के रहवासियों के चेहरे पे मुस्कान लाने का काम किया है। यह सभी ऐसे जनलाभकारी काम है जिन्हे आजादी के बाद काफी पहले पूरा हो जाना चाहिए था। लेकिन बोलना और कर के दिखाने में बहुत अंतर होता है डाॅ रमन सिंह ने कहने पर विश्वास नहीं रखा उन्होने सीधे योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में विश्वास रखा। आज आवागमन के रास्ते खुले है कभी मनेन्द्रगढ़ जाने के लिए चिरमिरी-नागपुर से घूमकर 70-80 किमी की दूरी तय करके जाना पड़ता था। लेकिन डाॅ रमन सिंह ने आप सभी के लिए मेरो पाराडोल और उधनापुर बुंदेली लेदरी मार्ग की सौगात पुल पुलियों सहित प्रदान करने का काम किया है। आज मनेन्द्रगढ़ आने जाने में महज 25 किमी की दूरी ही अब तय करनी पड़ती है। जिससे व्यापार और अन्य खरीददारी के लिए ग्रामीणजनों को अब शहर तक पहुंचना आसान हो चुका है। इस दौरान सरपंच अखिलेश सिंह, पवन नेटी, विश्वनाथ सिंह, बुधमान सिंह, प्रेमलाल सिंह, जनपद सदस्य रामलाल मरकाम, भाजपा जिला मंत्री जनार्दन साहू, उप सरपंच बनारसी प्रसाद गुप्ता, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, रामसुंदर, जयप्रसाद, विद्यालय के बच्चे-शिक्षक सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *