छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का 1 नवंबर को निर्धारित जेल भरो कार्यक्रम हुआ रद्द ,राज्यपाल को लिखा पत्र मांगा मिलने का समय
रायपुर ,छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा अपने संरक्षक पाटन विधायक भूपेश बघेल की गिरफ्तारी पर व्याप्त रोष के कारण धरना प्रदर्शन एवं 1 नवंबर को जेल भरो आंदोलन का आगाज किया था लेकिन गत दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की जेल से रिहाई के बाद समाज ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है और साथ ही अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमोर सहित सभी राज प्रधानों ने दो टूक कहा है कि अगर प्रदेश सरकार कुर्मी समाज के किसी भी बेटी बेटा को बेवजह झूठे केस में फंसाया जायेगा तो समाज उग्र आंदोलन करेगा।
अध्यक्ष ने कहा कि इसके पूर्व इसी सीडी कांड में देश के जाने-माने पत्रकार एवं कुर्मी समाज के बेटे विनोद वर्मा को भी झूठे प्रकरण में फंसा कर धारा 384 का आरोपी बना जेल भेज दिया था और सीबीआई द्वारा कोर्ट में चालान पेश करते समय ब्लैक मेलिंग करने की धारा को हटा लिया गया लेकिन कुर्मी समाज के बेटे वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को बिना किसी जुर्म के 60 दिनों तक जेल में रखा गया जिससे उनके और उनके परिवार की छवि साथ ही समाज की छवि धूमिल हुई थी।