November 20, 2024

210000 शपथ पत्र भरकर विश्व रिकॉर्ड बनाने पर स्वीप आईकॉन ने कलेक्टर बिलासपुर के कार्यशैली की तारीफ

0

बिलासपुर,मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 210000 के ऊपर शपथ पत्र भरकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिलासपुर का नाम जाने पर स्वीप आईकॉन अखिलेश पांडे ने कलेक्टर पी दयानंद की कार्यशैली को सराहामतदाताओं को जागरूक करने के लिए इन दिनों स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत सी गतिविधियां की जा रही है इसी तारतम्य में आज बिलासपुर जिला प्रशासन के द्वारा शपथ पत्र भरने का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में 210000 से ऊपर शपथ पत्र भरकर बिलासपुर जिला प्रशासन के द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाया गया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा पेश किया गया आज सुबह से ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने शपथ पत्र भरने के लिए सिंचाई विभाग के सभागार में एकत्रित हुए और सभी लोगों ने शपथ पत्र भरा इस कार्यक्रम की शुरुआत जिले के कमिश्नर टीसी महावर व कलेक्टर पी दयानंद के द्वारा की गई इस दौरान सभागार में स्वीप के आईकॉन अखिलेश पांडे जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी व जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम के सफलता के बारे में जब हमने स्वीप आईकॉन अभिनेता अखिलेश पांडे से बातचीत की तब उन्होंने

 

कहा की यह हम बिलासपुर वासियों के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि हम लोगों ने इतिहास रचा है और उन्होंने कलेक्टर पी दयानंद के कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले अधिकारी बहुत कम ही होते हैं जो इतना बड़ा साहस दिखा सके उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टर पी दयानंद ना सिर्फ नई सोच रखते हैं बल्कि उन सोच को कैसे अच्छे तरीके से क्रियान्वयन किया जाता है यह भी उन्हें मालूम है साथ ही उन्होंने स्वीप की प्रभारी जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दीकी की भी तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने इस कार्यक्रम को संचालित किया है वह काबिले तारीफ है और उनकी मेहनत और लगन की वजह से ही आज बिलासपुर ने इतिहास रचा है जब हमने अखिलेश से पूछा कि उनकी फिल्म भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जा रही है और अब स्वीप के आइकॉन बनने के बाद यहां पर भी मतदाता जागरूकता के लिए बिलासपुर का नाम गिनीज बुक में जा रहा है तब उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तब उन्होंने कहा कि वह हमेशा कुछ नया करने की चाह रखते हैं और इसी प्रयास में रहते हैं कि कैसे अपने शहर और अपने प्रदेश का नाम विश्व स्तर तक ले जा सके और उनका लगातार यही प्रयास रहता है कि जिस भी कार्य से जुड़े उस कार्य को उसके चरम तक पहुंचाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *