December 14, 2025

बीस वर्षों से फरार स्थाई वारन्टी संतोष गिरफ्तार

0
aj189
बिरसिंहपुर पाली – ( तपस गुप्ता)  पुलिस अधीक्षक उमरिया डॉ असित व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्देशन में एसडीओपी पाली अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन नगर निरीक्षक राजेश चंद मिश्रा के नेतृत्व में वारंटी अनुभाग टीम पाली उप निरीक्षक ए. के. झा सहायक उप निरिक्षक शशि द्विवेदी आर एस संत प्रधान आरक्षक मार्तण्ड पांडेय आरक्षक अनिल पटेल आरक्षक माखन मार्को के द्वारा माननीय न्यायालय जेएमएफसी उमरिया के प्रकरण क्र 834/95 धारा 324,34 ता हि के मामले में विगत 20 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी संतोष उर्फ बबलू उर्फ राम जी सोनी पिता रामस्वयम्बर सोनी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बरही जिला कटनी को बस स्टैंड पाली से आज गिरफ्तार कर न्यायालय उमरिया  पेश किया गया है। बताया गया है यह आरोपी बीते सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार था जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed