November 25, 2024

पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को मिली जमानत ,जेल से राजीव भवन के लिए हुए रवाना

0


रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित कथित  सीडी मामले मेें कोर्ट से आज जमानत मिलने के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल जेल से बाहर निकले, बघेल के स्वागत के लिए जहा सैकड़ों की तादात में कांग्रेसी नेताओं का जमवाडा देर शाम से ही जेल परिसर के बहार लगा रहा। जेल से निकलते ही कांग्रेसी समर्थको ने भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शहर से  खुली जीप में  राजीव भवन शंकर नगर के लिए रवाना हुए,गौरतलब रहे कि कथित सीडी कांड मामले को सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को उन्हें 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।वही भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इंकार कर दिया था। बघेल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने जेल भरो आंदोलन किया था, जिसके चलते प्रदेश के सभी बड़े नेताओं ने गिरफ्तारी दी।भूपेश बघेल के वकील ने आज कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने सीबीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई चार्जशीट में 1500 सीडी जब्त होना बताया लेकिन सीबीआई ने 1000 सीडी जब्त की है 500 सीडी कहां गई? भूपेश बघेल के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है, सरकार के विरुद्ध लड़ रहे इसलिए फंसाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *