मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जगदलपुर-रावघाट रेल लाईन परियोजना के लिए एमओयू
लगभग 2538 करोड़ रूपए की लागत से बिछाई जाएगी 140 किलोमीटर रेल लाईन : वर्ष 2023 तक परियोजना पूर्ण होगी
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित बैठक में जगदलपुर से रावघाट तक 140 किलोमीटर रेल लाइन परियोजना के लिए बस्तर रेल्वे प्राइवेट लिमिटेड और दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के मध्य कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। लगभग 2538 करोड़ रुपए की लागत की यह परियोजना मार्च 2023 तक पूरी होगी। इस एग्रीमेंट के अनुसार पटरियों का मेंटेनेंस बस्तर रेल्वे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा और माल गाड़ियों का परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किए जा किया जाएगा। लगभग 30 वर्षों के लिए किए गए इस एग्रीमेंट के तहत जगदलपुर से रावघाट के बीच 12 रेलवे स्टेशन पल्लीगांव, कुरकानार, बस्तर, सोनारपाल, भानपुरी, दहीकोंगा, बनियागांव, कोण्डागांव, जगानी, चंदगांव, नारायणपुर और भराण्डा स्टेशन बनाए जाएंगे।
इस परियोजना के पूर्ण होने पर रेलमार्ग से जगदलपुर-रायपुर के बीच की दूरी 622 किलोमीटर से घटकर 360 किलोमीटर रह जाएगी। वर्तमान में जगदलपुर से कोरापुट-टिटलागढ़ होते हुए रायपुर जाना पड़ता है जबकि इस रेल परियोजना के पूर्ण होने पर जगदलपुर से कोंडागांव से नारायणपुर जिले से होते हुए रावघाट पहुंचा जा सकेगा और रावघाट से भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा होते हुए रायपुर पहुंचा जा सकेगा। कंसेशन एग्रीमेंट पर बस्तर रेल्वे प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और एनएमडीसी के डायरेक्टर श्री टी.आर.के. राव तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से चीफ ट्रेफिक प्लानिंग मैनेजर श्री जी.एम.एस. नायडू ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री अमर अग्रवाल, खनिज साधन विभाग और मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, संचालक श्रीमती अलरमेलमंगई डी, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे और एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।