मुख्यमंत्री द्वारा स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का लोकार्पण
स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अटल विकास यात्रा के दौरान रायगढ़ जिले के खरसिया नगर में स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का लोकार्पण किया। उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का भी अनावरण किया। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद खरसिया द्वारा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए नगर के वार्ड 18 मंे दो करोड़ 47 लाख रूपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त स्पोर्ट्स काम्लेक्स का निर्माण किया गया है। इस स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीबाल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, टेबल टेनिस हॉल, बिलियर्ड्स हॉल, शतरंज, कैरम लूडो आदि गैम के लिए संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग इंडोर और आउटडोर जिम, एक्युपंचर पाथवे, बच्चों के खेलने के लिए प्ले एरिया, उद्यान एवं उच्च स्तरीय स्वीमिंग पूल बनाया गया है। इस स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के निर्माण से खरसिया नगर सहित आस-पास क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का बेहतर मंच उपलब्ध होगा, वहीं यहं शहर के लोगों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होगा।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद खरसिया के अध्यक्ष श्री कमल गर्ग, नगर पालिका परिषद के पार्षदगण, कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी, और पूर्व आईएएस श्री ओ.पी.चौधरी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।