November 20, 2024

तिलगी की शासकीय प्राथमिक शाला का नामकरण शहीद शिवकुमार सिदार के नाम पर होगा: डॉ. रमन सिंह

0

मुख्यमंत्री ने तिलगी गांव पहुंचकर शहीद शिवकुमार सिदार
की प्रतिमा का किया अनावरण
तिलगी में शहीद शिवकुमार सिदार के नाम पर 15 लाख
की लागत से बनेगा मंगल भवन


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय तिलगी पहुंचकर वहां शहीद शिवकुमार सिदार की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गांव की शासकीय प्राथमिक शाला का नामकरण शहीद शिवकुमार सिदार के नाम पर करने तथा गांव में शहीद शिवकुमार सिदार के नाम पर मंगल भवन निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की मंजूरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शहीद शिवकुमार सिदार के पिता श्री दुखुराम सिदार को माला पहनकर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने शहीद शिवकुमार सिदार की धर्मपत्नी श्रीमती अनिता सिदार और बेटी से भीे भेंट की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
ज्ञातव्य है कि तिलगी के रहने वाले श्री शिवकुमार सिदार छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की नौवीं बटालियन के जवान थे। जिन्हें 18 अक्टूबर को 2014 को तिमिलवाड़ा कैम्प से दोरनापाल इलाज के लिए जाते समय नक्सलियों ने बस से उतार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल और पूर्व आईएएस श्री ओ.पी.चौधरी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *