सूरजपुर :कलेक्टर जी.आर. चुरेन्द्र का स्थानान्तरण छ0ग0 राज्य ट्रायल विभाग रायपुर में संचालक के पद पर होने पर साधु राम सेवा कुज में भावभीनी विदाई दी गई। सूरजपुर जिले में जी.आर. चुरेन्द्र ने जिला कलेक्टर के रूप में लगभग तीन वर्ष का कार्यकाल रहा। चुरेन्द्र ने एक ओर जहां जिले में निर्माण एवं विकास गतिविधियों को गति प्रदान कर आगे बढाने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर उन्होंने हितग्राहीमूलक एवं व्यक्तिमूलक योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में सफलता पायी। इस लगभग तीन वर्ष के कार्यकाल में उन्होने जिले के छतरग, खोड़, लाजित, टमकी, उमझर जैसे दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में आवागमन, सौर उर्जा की सुविधाओं का विस्तार किया। इसी तरह कलेक्टर चुरेन्द ने जिले के प्रसिद्ध कुदरगढ़ी माॅ महामायाय मंदिर का भी विस्तार किया। स्कूलों, आगनबाडी केन्द्रों में सहायता समूह के हाथों में देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और आगे लाने का कार्य किया है।
इसी तरह उन्होंने जिले मे संचालित छात्रावास आश्रम शालाओं में घरेलू रसोई गैस से मध्यान्ह भोजन बनाने का सार्थक निर्णय लिया है उन्होंने टयूबवेल खनन की स्वीकृति दी, भागीरथी नलजल योजना के तहत शहरी क्षेत्रों की तंगबस्तियों के घरों में निःशुल्क नल कनेक्शन दिया है। जिसके माध्यम से भी नागरिकों को शुद्व पेयजल प्राप्त हो रहा है।
जिले में खुले में शौच मुक्त बनने की ओर तीव्रगति से अग्रसर है। जिले के विकासखण्ड सूरजपुर, प्रेमनगर, ओडगी, भैयाथान, प्रतापपुर, रामानुजनगर खुले में शौचमुक्त विकासखण्ड का गौरव हासिल कर लिया है। किसानों को खेती के लिए सहकारी समितियों में ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा दी है।
कलेक्टर चुरेन्द्र के कुशल मार्गदर्शन में गर्भवती माताओं का प्रसव अस्पतालों में कराने में भी लोगों की दिलचस्पी बढी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों को महिलाओं के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन दिये गये है। इससे महिलाओं में रसोई गैस के प्रति जागरूकता आयी है।
चुरेन्द्र ने जिले में गरीब तबके लोगों को खर्चिली विवाह से रोकने के लिए सर्वसमाज सामुहिक विवाह में लगभग 5 हजार जोडियों को निःशुल्क विवाह सम्पन्न कराया। इसके साथ ही कलेक्टर ने समस्त ग्राम पंचायतों, ग्राम विकास, न्याय समिति और हाट बाजार का गठन कर लोगों को अपनी समस्या का समाधान ग्राम स्तर पर ही करवाया।
विदाई समारोह में नवपदस्थ कलेक्टर के.सी. देवसेनापति, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मीनाक्षी गोडाले, पुलिस अधीक्षक आ.पी.साय, वनमण्डाधिकारी नवीदसुजाउददीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा, अपर कलेक्टर श्री एम0एल0 घृतलहरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0आर0 भगत ने विदाई समारोह में कलेक्टर जी.आर. चुरेन्द्र की भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सिलफिली बटालियन के कमांडेड डी0आर0 अचला, सूरजपुर एसडीएम विजेन्द्र सिंह, प्रतापपुर एसडीएम जगरनाथ वर्मा, भैयाथान एसडीएम डाॅ प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर रवि सिंह तथा जिला स्तरीय अधिकारी सहित जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। विदाई समारोह का संचालन साक्षर भारत के परियेाजना अधिकारी अजय मिश्रा एवं डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह ने किया।