मुख्यमंत्री ने किया 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण
लोरमी क्षेत्रवासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अटल विकास यात्रा के तहत आज गुरूवार को मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी में आठ करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल का लोकार्पण किया। इस अस्पताल के शुरू होने से लोरमी सहित आसपास के क्षेत्रवासियों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नवनिर्मित अस्पताल के डिजिटल एक्स-रे एवं अन्य उपकरणों का अवलोकन भी किया तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्टाफ और सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर सहकारिता एवं संस्कृति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री लखनलाल साहू, संसदीय सचिव एवं लोरमी क्षेत्र के विधायक श्री तोखन साहू, संसदीय सचिव एवं तखतपुर क्षेत्र के विधायक श्री राजू सिंह क्षत्री, राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।