अवैध रेत भंडारण पर एसडीएम का छापा।रेत माफिया के हौसले पस्त।
*मौके से करीब 13 ट्रेक्टर रेत व एक रेत भरा ट्रेक्टर जब्त*
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) उमरिया के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ओदरी गांव के समीप नदी किनारे कई जगहों पर अवैध रूप से रेत भंडारण किये गए थे। जिसमें एसडीएम दीपक चौहान ने छापामार कार्रवाई कर लगभग 13 ट्रेक्टर रेत जप्त किया है।बीते दिनों भी दो ट्रैक्टर जप्त किए गए थे।SDM की कार्रवाई से रेत माफियाओं के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।वही एक ट्रेक्टर को अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ा है। एसडीएम दीपक चौहान ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम ओदरी में नदी किनारे अवैध रूप से कई जगहों पर रेत का भंडारण किया गया है।जिसे रेत माफिया परिवहन करने की फिराक में है। ततसंबंध में जानकारी पाते ही अमिलिहा बकेली पाली के तीनों आरआई और पटवारी की टीम बनाकर मौके पर छापामार कार्रवाई कर भंडारित रेत व अवैध रूप से रेत उत्खनन करते एक ट्रेक्टर को जब्त किया है। जब्त रेत को सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीएम कार्यालय के पीछे रखवाया गया है साथ ही ट्रेक्टर के विरुद्ध खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। एसडीएम दीपक चौहान ने बताया कि जप्त ट्रेक्टर उमेश जायसवाल का है।