मनरेगा मजदूर टिफिन में ले जाएंगे गर्मागर्म भोजन: अंबेश जांगड़े
पकरिया – पकरिया झुलन में जिले का टिफिन वितरण योजना का शुभारंभ हुआ मनरेगा के मजदूरों को कपड़े या फिर खुले बर्तन में भोजन लेकर नहीं जाना पड़ेगा, और न ही उन्हें अब खाना खराब होने का डर रहेगा। बल्कि अब वे तीन डिब्बा वाले टिफिन में गर्मागर्म खाना बनाकर ले जा सकेंगे। यह बात मंगलवार को मुख्यमंत्री टिफिन वितरण योजना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन अंबेश जांगड़े ने जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में कही। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के तहत पकरिया झूलन में 139 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री टिफिन का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि आमजन के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं सीधे ग्रामीणों तक पहुंचे यहीं मंशा सरकार की रही है, और आज महात्मा गांधी नरेगा से मुख्यमंत्री टिफिन वितरण का जिले में शुभारंभ किया जा रहा है। इस योजना का सीधा फायदा मजदूरों को मिलेगा। प्रदेश सरकार की हर योजनाएं अंतिम छोर तक पहुंचाना ही मूल मकसद है। इसलिए लोगों को जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्हांेने कहा कि संचार क्रांति के माध्यम से जहां ग्रामीणों के हाथों में मोबाइल पहुंचा तो वहीं महिलाओं को उज्जवला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन मिलने से उन्हें अब धुएं से छुटकारा मिल गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों के कच्चे मकान पक्के हो रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिपं के पूर्व सदस्य कृष्ण कुमार सिंगसर्वा ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति का ख्याल रखा है। मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को जहां एक ओर गांव में ही काम मिल रहा है वहीं अब टिफिन योजना से उन्हें भोजन लेकर जाने में आसानी होगी। इस अवसर पर सरपंच मनीष सिंगसर्वा ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा से गांव में स्थाई परिसंपत्तियों का निर्माण हुआ है, जिनमें जल संरक्षण के तहत तालाब, डबरी बनाई गई तो वहीं आंगनबाड़ी भवन का निर्माण भी हुआ है। मनरेगा योजना से गांव में खुशहाली का वातावरण है और लोगों को पलायन नहीं करना पड़ रहा है। टिफिन मिलने से मजदूर बेहद खुश हैं। मनरेगा टिफिन पाकर जगन्नाथ श्रीवास, संतोष, श्रीमती उर्मिला बाई कश्यप, श्रीमती रामकुमारी कैवर्त, तुलाराम, विजय कुमार, भगतराम, छोटेराम सहित जिन्हें भी टिफिन मिला खुशी-खुशी अपने घर ले गए। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा जिला पंचायत सदस्य कल्याणी साहू राजेश्वर पाटले , महेश कर्ष गुहादास महंत , रमफल कश्यप सीताराम सिंगसर्वा, कोमल सिंगसर्वा, जागेश्वर, बसंत कुमार, श्रीमती फेकनबाई सूर्यवंशी, संजय राठौर, रामगोपाल, महेन्द्र दुबे, सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी देवेन्द्र यादव, सारिका ठाकुर, परीक्षित लहरे पंचगण राजेश नेताम कृष्णकुमार नरेन्द्र कश्यप रामकुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एलपी राठौर ने किया।