November 26, 2024

EVM मशीन एवं VVPAT मशीन का सार्वजनिक प्रदर्शन

0

सराईपाली • चुनावों में उपयोग आने वाली ईवीएम मशीन के साथ इस बार लगने वाली वीवीपैट मशीन में मतदाता को अपना वोट देने के बाद संतुष्टि के लिए छोटी स्क्रीन पर वोट दिखाई देने के साथ ही मतगणना में विवाद होने की स्थिति में मशीन में आए वोट के साथ वीवीपैट मशीन में गिरी पर्चियों की गणना भी की जा सकेगी। सोमवार को माधवराव सदाशिव गोलवकर माध्यमिक स्कूल में वीवीपैट मशीन के प्रदर्शन के दौरान आए अधिकारियों ने यह जानकारी मतदाताओं को दी। यहां आयोजित मशीन के प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं को यहां बुलाकर मशीन के बारे में जानकारी दी तथा ईवीएम मशीन में वोट डलवाकर वीवीपैट मशीन में जिस प्रत्याशी को वोट डाला उसके चिन्ह की तस्वीर दिखवाई। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम मशीन में अपने प्रत्याशी को वोट देने के बाद वीवीपैट मशीन की स्क्रीन में एक पर्ची दिखाई देगी। जिसमें जिस प्रत्याशी को वोट दिया है। उसका चिन्ह भी दिखाई देगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद यह पर्ची कटकर वीवीपैट मशीन में गिर जाएगी। साथ ही मतगणना के दौरान विवाद होने की स्थिति में ईवीएम मशीन के वोट के साथ पर्चियों की भी गणना की जा सकती है। जिसमें दोनों के वोट समान आएंगे। मतदाताओं को जानकारी देने के लिये तहसील कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे लेकिन प्रशासनिक उदासिनता तथा अाम जनों में प्रचार प्रसार न होने के कारण आम जनों की उपस्थिति कम रही, आम जनों में शासकीय कार्यक्रम की कम सहभागिता लोकतंत्र की कमजोरी को भी उजागर करती नज़र आई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *