अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक आरोपी बोलेरो वाहन सहित गिरफ्तार
*करीब 50 हजार की शराब जब्त*
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) नगर निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में पाली पुलिस ने कल रात्रि अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे एक बोलेरो वाहन को पकड़ा है जिसमे काफी मात्रा में शराब की जब्ती की गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली थी कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में पाली से शहडोल की ओर शराब ले जाई जा रही है जहाँ पुलिस ने जीरो रोड के समीप वाहनों की चेकिंग की इसी दौरान बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 16 बी 3234 में अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने जब्त किया साथ ही वाहन और चालक को थाना लाकर पूछतांछ जारी कर दी है। बताया गया है कि उक्त वाहन को खलेसर उमरिया का रहने वाला सोनू सिंह राठौर नामक युवक चला रहा था जिससे पुलिस पूछताछ की जा रही है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। हलाकि इस मामले में अभी पुलिस की जांच पूरी नही हुई है लेकिन इस तरह शराब का परिवहन करते पकड़ा जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
*इनकी रही भूमिका*
अंग्रेजी शराब के धरपकड़ में प्रमुख रूप से सहायक उप निरीक्षक शशि द्विवेदी एस एन प्रजापति प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह संदीप शुक्ला आरक्षक जयभान सिंह सुनील सिकरवार की भूमिका उल्लेखनीय रही।