वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे पर नि: शुल्क शिविर
रायपुर (वीएनएस)। वल्र्ड फिजियोथेरेपी डे पर न्यू राजेंद्र नगर स्थित अभ्यूदय फिजियोथेरेपी सेंटर में अवेयरनेस और गेट टू गेदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ अभय सिंह और डॉ दिव्या सिंह ने कहा कि अवेयरनेस की कमी और गलत आदतों के कारण बॉडी में बेक पैन, घुटने की समस्या, शोल्डर प्रॉब्लम होती है। कई लोगों की बीमारी सिर्फ फिजियोथैरेपी से ठीक हो जाती है, लेकिन कुछ केस में ऑपरेशन करना जरूरी हो जाता है। फिजियोथैरेपी के जरिए मसल्स को एक्टिव कर ट्रीटमेंट किया जाता है। उन्होंने जॉइंट रिप्लेसमेंट, लिगामेंट सर्जरी के बाद, कमर के ऑपरेशन के बाद किस तरह फिजियोथेरेपी करानी चाहिए। फिजियोथेरेपी डे पर नि:शुल्क चेकअप और परामर्श डॉक्टरो ने दिया।