December 5, 2025

ATM में चोरी करने का प्रयास विफल

0
af91

सरोना(वीएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक शाखा सरोना की बस स्टैंड के पास ATM में बीती रात 12:00 बज के 5 मिनट में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया जो विफल रहा। चोरों ने ATM मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया है मौके पर दुधावा चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह जांच कर रहे हैं।पुलिस ATM के आसपास की दुकानों में लगे CC कैमरा में फुटेज देख रही है। फुटेज में यहां पता चला है कि बीती रात 12:00 बज के 5 मिनट में बाइक मैं तीन युवक ATM के पास CC कैमरा के केबल को काट रहे है पुलिस डॉग भी लाया गया, परंतु चोरों तक पहुंचने में मदद नहीं मिली। ग्राम-पंचायत सरपंच सरोना ने पुलिस गश्त के लिए कई बार मांग की थी, परंतु पुलिस की ओर से रात्रि कालीन गश्त नहीं किया जा रहा है। जिससे कारण क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना घट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *