November 22, 2024

लुटेरो की नज़र से नहीं रहा महफूज लाल बाग़ :सुपर मार्केट में शटर तोड़ने की नाकाम कोशिश

0

राजधानी लखनऊ में बेखौफ लुटेरे,नहीं रहा पुलिस का अपराधियों में खौफ 

लालबाग सुपर मार्केट में शटर तोड़ने की चोरो ने की नाकाम  कोशिश  

जोगी एक्सप्रेस 

लखनऊ से रिपोर्ट आफाक अहमद मंसूरी की खबर 

*लखनऊ*उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपनी शान शौकत और अपनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है ,लखनऊ शहर का नाम सुनते हो यहाँ के नवाबो की शान इस नाम के साथ ही झलक जाती है ,वही इन दिनों इस शहर  को न जाने केसे चोरो की नज़र लग गयी  छुटपुट चोरियों को अंजाम देने वाले चोरो के अब हौसले दिनों दिन इतने बुलंद हो गए है की वह कब किस दूकान का ताला तोड़ दे ,अब इस शहर  की सुरछा पर ही चोरो ने प्रश्न चिन्ह लगा दिए है ,

और  आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जगह जगह दुकान के ताले तोड़कर तो कहीं मास्टर चाभी के जरिये दुकान के शटर के ताले खोलकर, कहीं शटर के किनारे से बेलचे से शटर को खीचकर चोरी की घटना को अंजाम देकर हजारों व लाखों के सामान को चुरा रहे हैं | ऐसी ही एक घटना लालबाग नया बाजार सुपर मार्केट नं 172 दुकान पर शटर के किनारे बेलचा लगाकर उसके अंदर का सामान चुराने की पूर्ण रूप से हर मुमकिन कोशिश की लेकिन घटना को अंजाम देने में विफल रहे क्योंकि उस दुकान का शटर पहले के मजबूत और भारी लोहे का बना हुआ था इसलिए चोर हर प्रयास करने के बावजूद भी चोरी की इस घटना में विफल रहें | चोरी में नाकाम रहे चोरों की ये घटना की जानकारी लालबाग़ चौकी में दी जा चुकी है |

पुलिस के अनुसार दुकानदार अपनी दुकानों की हिफाजत के लिए एक चौकीदार रक्खें,पुलिस को चाहिए कि ऐसी कोई भी घटना न हो इसके लिए क्षेत्र में गस्त बढ़ाकर अपराधियों व चोरों के प्रति इतना डर बना दे कि कोई भी अपराधी व चोर दुबारा इस तरह से वारदात की हिम्मत न कर सके |

-अब सवाल ये उठता है कि क्या उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ऐसी नही हो  सकती जिससे कि लोग अपराध, भ्रष्टाचार और चोरी करने से पहले सजा व उसके अंजाम से भयभीत हो सके |

-क्या दुकानदार को  अपनी दुकान के शटर में ताला लगाने के बावजूद भी चौकीदार रखने की जरूरत है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *