November 22, 2024

कलस्टर उधनापुर के 8 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने निराकरण की जानकारी धैर्य से सुना

0

जोगी एक्सप्रेस    

नसरीन अशरफ़ी

शिविर का सिलसिला जारी ग्रामीणों के मांगों और षिकायतों के 606 प्रकरण निराकृत

कोरिया खड़गवां  राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत जिले में लक्ष्य समाधान शिविर का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कल 10 मई को जिले के विकासखंड खडगवां के कलस्टर उधनापुर में लक्ष्य समाधान षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में कलस्टर उधनापुर सहित 8 ग्राम पंचायतों के ग्रमीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने मांगों और शीकायतों के निराकृत प्रकरणों की जानकारी को धैर्य से सुना। मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्याम  जायसवाल की उपस्थिति में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की मांगों और षिकायतों के संबंध में 640 प्रकरणों में से 606 प्रकरणों के गुणात्मक निराकरण की जानकारी दी गई। षिविर का आयोजन कलेक्टर  नरेंद्र कुमार दुग्गा के कुषल मार्गदर्षन में किया गया। लक्ष्य समाधान शिविर को विधायक  जायसवाल ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि भरी दोपहरी में बडी संख्या में ग्रामीणों द्वारा शिविर में भाग लेना राज्य षासन के प्रति विष्वास को दर्षाता है। उन्होने आम लोगों केे विष्वास पर खरा उतरने के लिए अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होने ग्रामीणों के मांगों और शिकायतों और उन्हें लाभ प्रदान करने के लिए एक एक बिन्दुओं का परीक्षण कर उनके आवेदन पत्रों के गुणात्मक निराकरण की जानकारी देने के लिए निर्देष दिये।  जायसवाल ने कहा कि यह पहली सरकार है जो प्रतिवर्श जनता के बीच आ रही है और जनता के सुख दुःख और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। उन्होने आम लोगों को भी एक कदम आगे बढकर शासन की योजनाओं को जानने और लाभ लेने की बात कही। 
 
कलेक्टर  दुग्गा ने भी शिविर को संबोधित किया। उन्होने कहा कि पानी, बिजली, सड़क एवं सिंचाई जैसी अन्य सभी जरूरी समस्याओं के समाधान के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत राषन कार्ड मेें पात्र लोगो का नाम जोडने, नये राषन कार्ड जारी करने और राषन कार्ड रिस्टोर करने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। इसी तरह उन्होने वन अधिकार पत्रक के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जनजाति की भांति अनुसूचित जाति और अन्य पिछडा वर्ग के लोगों को भी वन अधिकार पत्रक प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अनुसूचित जाति और अन्य पिछडा वर्ग के लोगों को वन क्षेत्र में 2005 के पूर्व कब्जा और तीन पीढी से निवास का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। तीन पीढी से निवास का प्रमाण राजस्व विभाग अथवा ग्राम सभा से प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आम लोग अपनी मांगों और शिकायतों के लिए आगे आ रहे है। यह उनकी जागरूकता का परिचायक है। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कलस्टर उधनापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35 लोगों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इनमें से 29 लोगों को आवास देने हेतु पात्र पाया गया है। पात्र लोगों को क्रमषः आवास उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। इसी तरह पेयजल के लिए 25 हैंडपंपों की स्वीकृति प्रदान करने और मई-जून में हैंडपंप खनन करने की जानकारी दी गई। षिविर में खाद्य विभाग द्वारा राषनकार्ड संबंधी 11 आवेदन पत्रों के गुणात्मक निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत उधनापुर के प्रवाल कुमार चंद्रा, आनंद कुमार, ग्राम मेरो के सुखमनिया, दुलार साय,  विजय सिंह,  गोपाल सिंह,  ष्याम लाल सोनसाय, ग्राम आमाडांड के  सुखदेव सिंह, ग्राम बरहमपुर की  गुलाब सिंह,  भागमति और  भागवत सिंह की भूमि का सीमांकन करने की जानकारी दी गई। इसी तरह ग्राम आमाडांड के  महिपाल सिंह का फौती नामांतरण, ग्राम छोटे कुलआ के  जयलाल सिंह के पैतृक जमीन का बंटवारा करने की जानकारी दी गई। इसी तरह अन्य विभागों के अधिकारियो द्वारा भी ग्रामीणों के मांगों और षिकायतों के गुणात्मक निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  सुजीत कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तुलिका प्रजापति, जनपद पंचायत खडगवां के उपाध्यक्ष  अषोक कुमार जायसवाल, खडगवां अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  दषरथ सिंह राजपूत, जनपद पंचायत खडगवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एम.एल.वर्मा, ग्राम पंचायत उधनापुर के सरपंच अखिलेष सिंह सहित कलस्टर उधनापुर के ग्राम पंचायत जडहरी, मेरो, आमाडांड, कदरेवा, कौडीमार, छोटे कुलआ और ग्राम पंचायत बरमपुर  गा्रमीण एवं जनप्रतिनिधि बडी संख्या में मौजूद थे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *