चरण पादुका योजना के तहत 1107 संग्राहक हुए लाभान्वित
वन परिक्षेत्र पाली में किया गया चप्पल जूते का वितरण
बिरसिंहपुर पाल(तपस गुप्ता) प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति वन परिक्षेत्र पाली द्वारा स्थानीय वन कासठागार में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजनान्तर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते चप्पल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला समिति उपाध्यक्ष गिरजा सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान भाजपा युवा मोर्चा नेता विष्णु विश्वकर्मा सत्या विश्वकर्मा कमल सिंह ग्राम रामपुर वन समिति अध्यक्ष अम्बिका यादव प्रबन्धक कामता सिंह पदम सिंह वनपाल परिक्षेत्र सहायक परसराम सिंह वन रक्षक ओमकार रौतेल राजकुमार भगत गुड्डू चौधरी ओम प्रकाश निगम राजेश प्रजापति कंचन शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी व संग्राहक मौजूद रहे। वनपाल परिक्षेत्र सहायक
परसराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहाँ 17 तेंदूपत्ता फड़ है जिसमे कुल 3 हजार 36 संग्राहक शामिल है। इन्होंने बताया कि आज 6 फड़ो के 11 सौ 7 संग्राहकों को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत जूते चप्पल वितरित किये गए है। तेंदूपत्ता संग्राहकों ने जूते चप्पल प्राप्तकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। गौरतलब है कि इसके पूर्व तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी व पानी का बॉटल वितरित किया जा चुका है उसी समय जूते चप्पल का वितरण भी किया जाना था लेकिन उसमें कुछ दोष होने के कारण आये हुए जूते चप्पल विभाग द्वारा वापस कर दोबारा नया स्टॉक मंगाकर अब वितरण किया जा रहा है।