विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने ग्राम पिपरबहरा से ग्राम बरदर मुख्य मार्ग तक 2.8 किमी सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया
खड़गवां,गत दिवस ग्राम पंचायत बरदर में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना मद से 1 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाले पिपरबहरा पीएमजीएसवाई सड़क से ग्राम पंचायत बरदर को जोड़ने वाली सड़क का भूमिपूजकन क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच धरमपाल सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि पिपरबहरा के
निवासियों ने मेरे समक्ष मांग रखा था कि उनके द्वारा दशको से इस सड़क निर्माण का मांग किया गया लेकिन कभी पूरा नही होता था। मेरे समक्ष यह मांग आते ही मैने कहा था कि अपने कार्यकाल मे ही मैं इस सड़क को पूर्ण कराऊंगा। आज वह दिन भी आ गया कि इस सड़क निर्माण के लिए प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह ने स्वीकृति प्रदान की। जिसका भूमिपूजन आप सभी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ है। सरपंच धरमपाल सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसा विधायक कभी नही हुआ जो हमारी मानगो को गंभीरता से लेकर पूरा करता हो। हमारे गांव ही नही हर गांव शहर में विधायक श्री जायसवाल अपने कार्यो के कारण ही इतने ज्यादा लोकप्रिय है। मैं पूरे ग्रामवासियो की ओर से विधायक जी के इस प्रायस के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हु। इस दौरान पूर्व सरपंच रंजीत सिंह, गंगा महराज, पीताम्बर साहू, राजेश्वर साहू, शिवनाथ सिंह, शिवनारायण सिंह, धर्मेंद्र साहू, राम विशाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।