रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुुख्यमंत्री अजीत जोगी ने डाॅ. रमन सिंह की हमर छत्तीसगढ़ योजना को धोखा, मृगतृष्ना एवं छलावा की संज्ञा देते हुए कहा है कि प्रदेश में विगत साढ़े 13 साल के भाजपाई कुशासन काल के दौरान जो भी दिखावटी, स्वार्थ सिध्दी एवं आउटसोर्सिंग जैसे कार्यक्रम एवं निर्णय लिये गये सभी को प्रदेश की जागरूक जनता ने विफल कर दिया है। डाॅ रमन सिंह द्वारा यह कहना कि हम सब छत्तीसगढ़ महतारी की संतान है प्रदेश की जनता को मुगालते में रखने का असफल प्रयास है। सर्वविदित है कि सड़क के किनारे जो मदारी खेल दिखाता वह केवल तमाशबीन तो इक्कठा कर सकता है परन्तु उनको संतुष्ट नहीं कर सकता। डाॅ. रमन सिंह द्वारा लिये गये निर्णय जनता के गले नहीं उतर पा रहें है।
श्री जोगी ने आगे कहा है कि प्रदेश की जनता विगत साढ़े 13 वर्षो से अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है तथा यह तय कर चुकी है कि सन् 2018 के अगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ महतारी की संतान को ही सत्ता की बागडोर सौपेगी । डाॅ रमन सिंह को जब पैरो तले से अपनी जमीन खिसकती नजर आ रहीं है तब छत्तीसगढ़ महतारी और उनकी संतान की याद आ रही है । छत्तीसगढ़ की आत्मा अभी जीवित है व अपनी उपेक्षा एवं तिरस्कार का बदला लेने का मन बना चुकी है क्योंकि छत्तीसगढ़ महतारी की संतान ने यह ठान लिया है कि छत्तीसगढ़ को भाजपा से मुक्त कराकर ही दम लेगी।