November 24, 2024

स्काउट-गाइड द्वितीय सोपान जाँच शिविर सम्पन्न

0


चिरमिरी-भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ0ग0 जिला संघ कोरिया स्थानीय संघ खड़गवां के तत्वाधान तथा जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर राकेश पांडेय के आदेशानुसार, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा संभाग के मार्गदर्शन एवं शिविर संचालक स्काउट शांतनु कुर्रे तथा शिविर संचालक गाइड श्रीमती मोती प्रधान के नेतृत्व में शा0बा0उ0मा0वि0 चिरमिरी के प्रांगण में पांच दिवसीय द्वितीय सोपान जाँच शिविर का आयोजन किया गया।


अंतिम दिवस के गरिमामयी समापन समारोह में मुख्य अतिथि के0डोमरू रेड्डी, महापौर नगर पालिक निगम चिरमिरी, विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा संभाग,नरेश सोनी उपाध्यक्ष जिला परिषद स्काउट सह खड़गवां प्रभारी,वेदप्रकाश

मिश्रा प्राचार्य शा0कन्या उ0मा0वि0 चिरमिरी, भागवत सिंह प्राचार्य शा0कन्या उ0मा0वि0 गोदरीपारा,शिविर संयोजक बलविंदर सिंह प्राचार्य शा0बालक उ0 मा0 वि0 चिरमिरी, रमन सिंह पत्रकार हरिभूमि,श्रीमती जेरमिना एक्का जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट,बी0एल0जरोलिया वरिष्ठ व्याख्याता मंचासीन रहे।
शिविर संचालक शांतनु कुर्रे ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि चिरमिरी शहरी क्षेत्र के 20 विद्यालयों के 280 स्काउट- गाइड ने शिविर में भाग लेकर स्काउटिंग पाठ्यक्रमों प्रतिज्ञा,नियम,झंडा गीत,प्रार्थना,ध्वज शिष्टाचार,ध्वज की जानकारी,बी0पी0 व्यायाम,सूर्य नमस्कार,योगा, खोज के चिन्ह,प्राथमिक उपचार,दिशा ज्ञान,पायनियरिंग,हाइक आदि का कुशल प्रशिक्षकों सुश्री सोनम कश्यप,श्रीमती सरस्वती देवी, श्रीमती सुलोचना वर्मा,विनोद कुमार,वंश गोपाल,इरशाद अहमद सिद्दीकी,जितेंद्र कुमार द्वारा प्रशिक्षण देते हुए जाँच किया गया।
अंतिम दिवस के कार्यक्रम में जब महापौर रेड्डी ने शिविर का अवलोकन किया तो स्काउट गाइड द्वारा बनाये गए टेंट,पायनियरिंग गजेट्स एवं प्राथमिक चिकित्सा के प्रदर्शन को देखकर प्रशंसा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउटिंग और गाइडिंग आंदोलन से जुड़कर आप स्काउट गाइड बच्चे अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं।आगे रेड्डी ने कहा कि मैंने देखा है कि नियमित रूप से शहर में सामाजिक सहभागिता अंतर्गत वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान,यातायात नियंत्रण,ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ संचालन जैसे उत्कृष्ट सेवा कार्य करते हुए आप सब अनुशासित रहते हैं।ये सभी कार्य स्काउटिंग आंदोलन का ही प्रभाव है।सभी स्काउट्स एवं गाइड्स के साथ साथ उनके शिक्षक स्काउटर्स- गाइडर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं महापौर जी ने प्रेषित किया।शैलेन्द्र मिश्रा asoc ने अपने उदबोधन में शुभकामनाएं बधाई प्रेषित

करते हुए कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भर,समाजसेवी, स्वावलंबी,साहसी व देश के सुयोग्य नागरिक बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।एक कहानी के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैसे खोज चिन्हों के प्रयोग से स्काउट गाइड जासूस की तरह प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मार्ग खोज सकते हैं।
स्काउट्स गाइड्स को द्वितीय सोपान प्रशिक्षण एवं जाँच शिविर सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां सुश्री पी0बड़ा,सहायक वि0ख0शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता,देवेंद्र तिवारी अध्यक्ष जिला परिषद स्काउट कोरिया,पंकज गुप्ता जिला मुख्य आयुक्त स्काउट कोरिया, शिविर में प्रतिभागी स्काउट गाइड बच्चों के प्राचार्यों,अभिभावकों ने शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित किये।
समापन समारोह में मंच संचालन इरशाद अहमद सिद्दीकी ने और आभार प्रदर्शन के0 प्रफुल्ल रेड्डी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *