रेत ट्रैक्टर से 60 रुपए की बजाय ले रहे 150 रुपए यानी 90 रुपए की अवैध वसूली जारी अधिकारी चुप
जोगी एक्सप्रेस
जोगी एक्सप्रेस
अमन ताम्रकार
कोदवा। डंगनिया (ख) रेत घाट में अवैध रायल्टी वसूली करने वाले ग्राम पंचायत डंगनिया (ख) के रेत घाट पर रेत रायल्टी की आड़ में अवैध वसूली हो रही है। ट्रैक्टर वालों से अवैध वसूली होने की वजह से रेत की कीमत दोगुनी हो गई है। रेत घाट पर रायल्टी वसूल करने वाले के मुताबिक रायल्टी की रकम इसलिए वाहन चालकों से ज्यादा रुपएले रहे हैं।नईदुनिया संवाददाता अमन ताम्रकार ने इन घाटों की पड़ताल कि तो खनिज अधिकारियों से मिलीभगत कर पंचायत के पदाधिकारी व मशीन संचालक द्वारा यहां न केवल नदी की बेतरतीब खुदाई करने की बात सामने आई,वहीं पंचायत के द्वारा रायल्टी की आड़ में की जा रही अवैध वसूली का भी खुलासा हुआ। नियमानुसार प्रति घनमीटर रेत के बदले 20 रुपएरायल्टी लेना है यानी ट्रैक्टर की क्षमता तीन घनमीटर है तो उससे 60 रुपए लेना है लेकिन खुलेआम 150 रुपए वसूलते देखा गया। रेतघाट को इतना खोद दिया गया है कि अब तो कई-कई जगह से जमीन दिखाई देने लगी है।
ज्यादा रायल्टी वसूली की जानकारी नहीं मुझे रेत घाट पर ज्यादा रायल्टी वसूल करने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।