November 23, 2024

सहायक शिक्षक पंचायत फेडरेशन के बैनर तले 28 अगस्त को भरेंगे सरकार के खिलाफ हुँकार

0

 

कोरिया बैकुंठपुर  वर्तमान रमन सरकार ने संविलियन का जो सौगात शिक्षक पंचायत संवर्ग को दिया,उसमें क्रमोन्नति न देना,वेतन विसंगति को दूर न करना,वर्ष बंधन की बाध्यता रखना एवं अनुकंपा नियुक्ति में सख्त नियम बनाने के कारण एक विशाल संख्या में सहायक शिक्षक पंचायत वर्ग के साथ साथ 2010 से नियुक्त सभी संवर्ग अपने को शासन से ठगे महसूस कर रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि ये समस्याएं वर्तमान में उपजी हैं,ये रोष उत्पन्न हुआ 2013 में छठवें वेतनमान जब प्रदान किया गया।किन्तु वेतन के राशि की बढ़ोतरी के कारण वेतन विसंगति की मार विशेष रूप से सहायक शिक्षक पंचायत पर पड़ी।किन्तु पुनः यह वर्ग सातवां वेतनमान में वेतन विसंगति को नज़र अंदाज़ नहीं कर पा रहा है,और इनके अंदर आक्रोश की भावना प्रबल हो चली है।ये आक्रोश इन्हें कहाँ ले कर जाएगा ये तो समय ही तय करेगा।किन्तु ये धीरे धीरे पुनः आंदोलन के राह पर चल पड़े हैं।
सहायक शिक्षक पंचायत वर्ग अपने नियुक्ति काल से ही भेदभाव का शिकार होता आया है वेतन विसंगति के साथ जब जब इनके पदोन्नति की बात आती है ,किसी न किसी कारण से इनके पदोन्नति की कार्यवाही नहीं हो पाती,कोरिया में

विगत 6 – 7 वर्षों से वर्ग 3 की पदोन्नति की कार्यवाही नहीं हुई।जबकि वर्ग 1 और 2 के पदोन्नति की कार्यवाही 2 बार हो चुकी है।ऐसी चीजें ही इनके आक्रोश का कारण और चिंगारी का कार्य कर रहा है।ये चिंगारी अब आग का रूप ले रहा,इनका आक्रोश तीव्र हो रहा।इन सब कारणों से जहां ये शासन से असंतुष्ट हैं वहीं विभिन्न संघों के प्रांताध्यक्ष गण से खासे नाराज हैं।अपनी नाराजगी ये खुले रूप से प्रगट कर रहे हैं।
इन्ही कारणों की परिणीति स्वरूप प्रान्त स्तर पर फेडरेशन के गठन कर ये अपनी बात शासन तक पहुंचाने हेतु लामबंद हो चुके हैं।
कोरिया में भी फेडरेशन के बैनर तले आगे की रणनीति,शासन तक अपनी बात कैसे पहुंचाए,कैसे आंदोलन को आगे बढ़ाए,किस तरह सभी शिक्षक पंचायत और एल0बी0 शिक्षक समर्थन दें,अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हेतु पोंडी बचरा ब्लॉक खड़गवां में बैठक आहूत की गई । साथ ही ब्लॉक स्तर पर बैठक सोनहत,मनेन्द्रगढ़,भरतपुर,बैकुंठपुर,खड़गवां में सहायक शिक्षक पंचायत वर्ग बैठक कर रणनीति बनाने और 28 अगस्त को फेडरेशन के बैनर तले जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर अपनी हुँकार भरेंगे।जिसमें शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खैरवार,शिक्षक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष विश्वास भगत ने इनकी मांग का समर्थन कर समर्थन देने की बात की।बचरा पोंडी बैठक में केशरी लाल पैकरा,रविन्द्र पैकरा, संध्या,साधना,मधु,लता,कंचन,सुनीता,सायबानी, रंजीता,वीना,संगीता, नान बाई, प्रेम ,रमेश,हैदर,विजय,प्रमोद,जमुना,सुखदेव,वंश,आत्माराम ,सुरेश,संतोष,हंसराम,प्रीतराम,ललित,हीरा,तेजभान आदि बहुत से सहायक शिक्षक पंचायत उपस्थित रहे।
सभी ने शपथ लिया कि हमारी प्रमुख मांगे वेतन विसंगति(अंतर) को दूर करना,क्रमोन्नति प्राप्त करना,पदोन्नति की कार्यवाही करना, अनुकंपा नियुक्ति में नियम शिथिल करना,वर्ष बंधन की समाप्ति कर नियमितीकरण के पश्चात सातवां वेतनमान देना ,ये पूरी सरकार करें।अन्यथा हम आन्दोलन को तेज करेंगे,मांग पूरी न होने पर अपनी और अपने परिवार की ताकत प्रदर्शन की शपथ ली।उन्होंने अंत मे बैठक में मुख्यमंत्री महोदय के अम्बिकापुर में घोषणा को याद किया कि शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा।किन्तु सबका नहीं हुआ,उल्टे नुकसान की खाई 2013 के बाद फिर बढ़ गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *