November 23, 2024

21 मौतो के बाद किस शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रही है रमन सरकार-विकास तिवारी

0

डीकेएस मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में तत्काल डेंगू रोग का ईलाज शुरू करें भाजपा सरकार-कांग्रेस

रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास खोजो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने प्रदेश में हो रहे डेंगू से लगातार मौत पर रमन सरकार के स्वास्थ विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अकेले दुर्ग और भिलाई में ही 21 से अधिक मौतें डेंगू के कारण हुई है तो रमन सरकार का स्वास्थ विभाग किस मुहूर्त का इंतजार करते हुए डीकेएस मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डेंगू पीड़ित मरीजों का ईलाज शुरू नहीं कर रहा है। पूरे प्रदेश में एकमात्र इकलौते सरकारी मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त डीकेएस अस्पताल जिसमें लगभग 100 करोड़ रुपया खर्च करके अति अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है। जिनमे डेंगू रोग के ईलाज के लिये भी अति अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है और पूरे प्रदेश देश के सबसे दक्ष चिकित्सक डीकेएस मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही तैनात हैं। लगभग 200 से अधिक सुपर स्पेशलिटी, स्पेशलिस्ट चिकित्सको की नियुक्ति रमन सरकार ने की है जिसमे हर महीने करोड़ो रु. वेतन भी दिया जा रहा है बावजूद डेंगू के मरीजो का ईलाज नही किया जा रहा है।
विकास खोजो यात्रा प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि डेंगू रोग का सबसे अच्छा ईलाज डीकेएस मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही हो सकता है, जहाँ देश के सबसे उत्कृष्ठ चिकित्सको की नियुक्ति की गयी है। पूरे प्रदेश में डेंगू रोग एक माहमारी के रूप में फैल रहा है जहाँ पिछले पाँच सालो में डेंगू रोग से 13 लोगो की मौते हुई थी। वही केवल चंद दिनों में 21 लोगो की मौत डेंगू रोग से हुई है, ये रमन सरकार की असफलता की कहानी बखान कर रहा है। जहाँ 21 वीं शताब्दी में रोबोटिक पद्धति से ईलाज किया जा रहा है। जटिल से जटिल रोगों का ईलाज संभव हो चुका है वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य चिकित्सकीय सुविधा के नाम से पाषाण युग में चला गया है जहाँ डेंगू जैसे साधारण रोग में 21 से अधिक लोगो की जान चली गयी है।
मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि बस्तर के जंगलों में सेना और पुलिस के 70 से ज्यादा जवानों की मौत मलेरिया से होती है ये भी दुर्भाग्यपूर्ण है इस सभी मौतों की जिम्मेदारी लेते हुवे स्वास्थ्यमंत्री अजय चंद्राकर को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये एवं डीकेएस मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तत्काल डेंगू रोग के मरीजो का ईलाज शुरू करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *