December 5, 2025

हलवाई समाज महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव, उर्मिला चुनी गई सावन सुंदरी

0
ae83

अम्बिकापुर : कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई समाज के द्वारा स्थानीय संजय वन वाटिका में समाज के महिला विंग की बैठक के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, सावन महोत्सव नामक इस आयोजन में सावन सुंदरी की प्रतिस्पर्धा रखी गई थी जिसमे श्रीमती उर्मिला गुप्ता सावन सुंदरी चुनी गईं। दरअसल सावन सुंदरी का चयन लकी ड्रा के जरिये निकाला गया ताकि भेद भाव जैसी कोई भावना जन्म ना ले। वही इस आयोजन में समिति के

पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई जिसमे मुक्त गुप्ता अध्यक्ष, संगीता गुप्ता सचिव और सीता गुप्ता कोषाध्यक्ष बनाई गई, संगठन का विस्तार भी किया जाएगा। विभिन्न आयोजनों के बाद समिति की बैठक में आय व्यय का ब्यौरा भी दिया गया। इसके साथ ही महिलाओं ने यहां आयोजित खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खेल में प्रथम ग्रूप मे माया गुप्ता, प्रार्थना किरण व द्वितीय ग्रूप में यशोदा, पूजा, मंज़ुशा विजयी रहीं।आयोजन में मुख्य रूप से माया गुप्ता, रानी गुप्ता, किरण, माधुरी, कंचन,आरती,प्रार्थना, दुर्गेश,सुमन,संध्या, मीना, सरोज,एकता,प्रिया, मंजूषा, ममता,स्नेहा, अन्नी, उर्मिला,यशोदा, सीमा,शिखा,चंदा,संयोगिता, रीना,आशा सहित सभी स्वजातीय बहने उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *