November 23, 2024

केरल में बाढ़ के कहर के बाद अब महामारी का खतरा

0

नई दिल्ली : केरल में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. राज्य में अब तक मौसम के कोप से 370 लोगों के मारे जाने के समाचार हैं. फिलहाल दो दिनों से बारिश नहीं होने से बाढ़ के हालात स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन अब इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ का पानी कम होने से हजारों परिवारों को राहत मिली है, लेकिन राहत शिविरों में रह रहे 7 लाख से अधिक लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.

8 अगस्त से केरल भायनक बाढ़ के हालात का सामना कर रहा है. केरल में 8 से 15 अगस्त के बीच सामान्य मॉनसून के मुकाबले 250 फीसदी अधिक बारिश हुई है. बारिश के कारण 35 बांधों के दरवाजे खोलने पड़े. बांध खोलने से नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को पार गया.

बताया जा रहा है कि केरल में यह इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी है. बाढ़ और भूस्खलन से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. हजारों घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. लाखों करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मॉनसून के कहर के कारण केरल का पर्यटन उद्योग भी बुरी तरह चौपट हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *