कश्मीर समस्या का समाधान गोलियों से नहीं, गले मिलकर होगा: मोदी
नई दिल्ली : देश आज 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह 7:30 बजे लाल किले पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया.
इस दौरान मोदी ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम की प्रशंसा की और शहीदों को याद किया. जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम गोली या गाली से नहीं, बल्कि गले लगकर आगे बढ़ेंगे.
पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लिए अटल बिहारी वाजपेयी जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत. मैंने भी कहा है, जम्मू-कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है. हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम गोली या गाली से नहीं, बल्कि गले लगकर ही आगे बढ़ेंगे.”
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में लंबे समय से टल रहे चुनाव भी जल्द कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक इकाइयों को और मजबूत करने के लिए लंबे समय से टल रहे पंचायत और निकाय चुनाव भी जल्द कराये जाने की तैयारी चल रही है.