November 23, 2024

सेंट जोसेफ स्कूल में आन बान शान से हुआ ध्वजारोहण

0

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्रा हुए शामिल शहर में निकाली गई प्रभात फेरी अच्छे प्रदर्शन पर पुरुस्कृत हुए छात्र


बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बिरसिंहपुर पाली के पाली प्रोजेक्ट कालोनी स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में आन बान शान के साथ डॉ एस के नामदेव के द्वारा ध्वज का सम्मान कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज का सम्मान करते हुए सभी ने भारत माता की जय 15 अगस्त अमर रहे के नारे लगाए। कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने देश प्रेम से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिन्हें संस्था द्वारा पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य सेवेस्टियन जार्ज व स्कूल के सभी शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रीय पर्व को परम्परागत अनुसार मनाए जाने के लिए पूर्व से तैयारी आरम्भ कर दी गई थी।

आज 15 अगस्त पर्व पर विद्यालय के छात्रों ने ध्वजारोहण कर प्रभात फेरी निकाली जो विद्यालय प्रांगण से आरम्भ होकर नगर भ्रमण करने के पश्चात विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुई जहाँ विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। गौरतलब है कि प्रभात फेरी कार्यक्रम में देश प्रेम से जुड़े कला कृतियों का जोरदार प्रदर्शन किया गया जिनकी समूचे नगरवासियों ने प्रसंसा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह रामप्रकाश उपाध्याय सरजू अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल गोपाल अग्रवाल जितेंद्र जगवानी अम्रत लाल विश्वकर्मा प्रदीप सोनी प्रदीप सोनकर सहित अन्य शामिल रहे
बाइट–1 सेवेस्टियन जार्ज प्राचार्य 2 ज्ञानवती सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत उमरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *