November 23, 2024

राज्यपाल श्री टंडन को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि : जनप्रतिनिधिगण सहित आम जनता ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

0


रायपुर-राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन का आज दिनांक 14 अगस्त 2018 को रायपुर में दुखद निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर राजभवन के दरबार हाल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्री टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रथम महिला श्रीमती बृजपाल टंडन एवं सुपुत्र श्री संजय टंडन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। श्री टंडन को श्रद्धांजलि देने के लिए आज जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों सहित आम जनता का तांता लगा रहा। सभी के चेहरों पर प्रदेश के हितैषी राज्यपाल को खोने का गम था। इस अवसर पर श्री टंडन की सुपुत्री श्रीमती पूनम बत्रा भी उपस्थित थीं।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, राज्यसभा सांसदद्वय श्री रामविचार नेताम, सुश्री सरोज पाण्डेय, विधायकगण सर्वश्री श्री भूपेश बघेल, श्री विमल चोपड़ा, श्री नवीन मारकण्डेय, श्री श्रीचंद सुंदरानी, श्री आर.के. राय, श्री संतोष उपाध्याय, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन मुंदड़ा, महापौर श्री प्रमोद दुबे, पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, राज्य वन औषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामप्रताप सिंह, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर साहू, छत्तीसगढ़ संस्कृति विद्या मंडलम के अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. उपाध्याय, मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम. के. राउत, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के. आर. पिस्दा, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर रामसिंग, सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री श्री सुनील कुजूर, श्री के.डी.पी. राव, श्री सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, वित विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, संचालक जनसंपर्क श्री चन्द्रकांत उइके, छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप श्री राबर्ट अली एवं छत्तीसगढ़ के पास्टर्स आर्च बिशप श्री विक्टर हैनरी ठाकुर, विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *