October 24, 2024

श्री सीमेंट सयंत्र के विस्तारीकरण के लिए लोक सुनवाई में ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन

0

भानु प्रताप साहू
बलौदाबाजार। बीते बुधवार को विकासखंड बलौदाबाजार की ग्राम चंडी में श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के विस्तारीकरण के संबंध में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। लोक सुनवाई संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से ज़िलाधीश जनक प्रसाद पाठक, पुलिस अधीक्षक राजेंद्र नारायण दास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तीर्थराज अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) राजेश जोशी, प्रकाश राबड़े प्रभारी क्षेत्रीय अघिकारी, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल रायपुर के अतिरिक्त श्री सीमेंट संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों में रवि तिवारी, आर.के.विजय, राकेश भार्गव तथा राजेश शर्मा मंच पर उपस्थित थे लोक सुनवाई के दौरान प्रभावित ग्राम पंचायतों के सरपंच द्वारिका वर्मा, विनोद वर्मा, डी.डी. घृतलहरे, लखेश्वर ध्रुव के अतिरिक्त क्षेत्रीय विधायक जनकराम वर्मा, लक्ष्मी बघेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, अदिति बघमार, सीमा वर्मा, शकुंतला बघमार, कालिंदी वर्मा, जनपद अध्यक्ष सिमगा,

आनन्द यादव ,वरिष्ठ जनप्रतिनिधि परमेश्वर यदु, नरेंद्र कश्यप, संतोष नायक, शशिकांत मिश्रा एवं सुरेन्द्र सिंह ठाकुर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे लोक सुनवाई के प्रारम्भ में संयंत्र प्रबंधन की तरफ से राकेश भार्गव ने संयंत्र के विस्तारीकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करते हुए अपना पक्ष रखा। इसके बाद बारी-बारी से लगभग 37 जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों ने अपने संबोधन में संयंत्र के विस्तारीकरण का समर्थन किया। इसी तरह किसी भी ग्रामीणों ने विस्तारीकरण के संबंध में प्रबंधन का विरोध नही किया। अपने संबोधन में प्रायः सभी ने इस बात को स्वीकार किया कि संयंत्र की स्थापना से बड़ी संख्या में स्थानीय प्रभावित व्यक्तियो को रोजगार प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त क्षेत्रवासियों को सामाजिक , आर्थिक एवं शैक्षणिक विकास के साथ -साथ उनका जीवन स्तर ऊंचा हुआ है।हालां कि कुछ जनप्रतिनिधियों ने संयंत्र विस्तारीकरण के साथ -साथ भविष्य में रोजगार के और अधिक अवसर प्रदान कराते हुए स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने की अपील की। संयंत्र के सी.एस.आर. विभाग के द्वारा स्थानीय गांवों के विकास के लिए किये गये कार्यों तथा लाखों की संख्या में किये गये वृक्षारोपण की सराहना की गई वही दूसरी तरफ पर्यावरणीय संतुलन के लिए लोगों ने और अधिक संख्या में वृक्ष लगाने पर जोर दिया। लोक सनुवाई के अंतिम चरण में संयंत्र प्रबंधन की ओर से रवि तिवारी ने अपने संबोधन में प्रबंधन का पक्ष रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा उठाये गए सवालों का संतोष प्रद तरीके से उत्तर दिया। संयंत्र विस्तारीकरण के मुद्दे पर स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह एवं प्रसन्नता का माहौल देखा गया। अंत मे सफलतापूर्वक लोक सुनवाई की कार्यवाही की उदघोषणा करते हुए समाप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *