November 23, 2024

सिचाई पंपो पर फ्लैट रेट के निर्णय से किसानो में हर्ष, भाजपा किसान मोर्चा ने रमन सरकार को दिया धन्यवाद

0
रायपुर। राज्य सरकार द्वारा कल केबिनेट में लिये गये किसान हितेशी निर्णय किसानो को उनके सभी सिंचाई पंपो पर फ्लैट रेट पर बिजली देने का फैसला हुआ जिससे किसानो में हर्ष की लहर है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय साहू ने इस किसान हितैषी निर्णय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं उनके मंत्रीमंडल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सहज बिजली बिल योजना के अंतर्गत सभी सिंचाई पंपो पर फ्लैट रेट पर बिजली देने का निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे सिंचाई पंपो पर प्रतिवर्ष 25 से 45 हजार रूपये तक बिजली बिल से राहत मिलेगी। इस फैसले से अब किसानों को 5 एच.पी.से क्षमता तक के दुसरे पंप पर 200 रू. प्रति एच.पी. प्रतिमाह तथा 5 एच.पी. तक के या अधिक क्षमता वाले अन्य पंपो पर 300 रू. की दर से प्रति एच.पी. भुगतान करना होगा। फ्लैट रेट सुविधा के विस्तार का लाभ अस्थायी कृषि पंपो को भी मिलेगा। केबिनेट के एक निर्णय से किसान सिंचाई पंपो के बकाया विद्युत बिल का भुगतान फ्लैट रेट की सुविधा का विकल्प प्रस्तुत कर 31 मार्च 2019 तक प्राप्त कर सकेगें। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व भी किसानों के हित में अनेक निर्णय लिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *