December 14, 2025

गर्मी की छुट्टी में भी स्कूली बच्चों को मिलेगा मिड डे मील

0
mid day1

 

जोगी एक्सप्रेस 

अमन ताम्रकार 

बेमेतरा. जिले के बेमेतरा, नवागढ़ व थानखम्हरिया तहसील के प्राथमिक व मिडिल स्कूल के बच्चों को पूरे अवकाश के दौरान व रविवार को भी मिड डे मील दिया जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन के आदेश के बाद संबंधित ब्लॉक के बीईओ के निर्देश से तीनों अकाल पीडि़त तहसीलों के स्कूली बच्चों को पूरा लाभ मिलेगा। आदेश के मद्देनजर रविवार को भी मध्यान्ह भोजन के लिए स्कूल खोला जाएगा। अकाल पीड़ित तहसीलों को राहत शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बेमेतरा, नवागढ़ और थानखम्हरिया को शासन ने अकालपीडि़त घोषित किया है। इन तहसीलों के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतंों व गांवों के प्राथमिक व मिडिल स्कूल के बच्चों को एक मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश के दौरान भी मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा। अवकाश अवधि के दौरान रविवार भी स्कूल खोलकर बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाएगा। शुरू हुआ ग्रीष्म कालीन अवकाश बताना होगा कि शैक्षणिक वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, एक मई से स्कूलों में 45 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हुआ है। जिसमें प्रदेश के अन्य जिलों सहित बेमेतरा जिले के बेरला व साजा विकासखंड के ऐसे गांव, जो थानखम्हरिया तहसील में नहीं हैं। वहां भी स्कूल भी बंद रहेगा। लेकिन बेमेतरा, नवागढ़ व थानखम्हरिया तहसीलों के स्कूलों को मध्यान्ह भोजन के लिए खोला जाएगा। प्रचार-प्रसार कर देंगे जानकारी जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिला शिक्षा विभाग अधिकारी कार्यालय, तहसील, व विकासख्ंाड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा मध्यान्ह भोजन को लेकर व्यापक तैार पर प्रचार-प्रसार करें, जिससे बच्चों को अवकाश में भी पूरा लाभ मिल सके। स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के सुबह 9 से 11 बजे के बीच मध्यान्ह भोजन मिलने के दौरान स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्कूल नहीं खुलने पर अधिकारियों को सूचित करने कहा गया है। जिले के 80 हजार बच्चे होंगे लाभान्वित ग्रीष्मावकाश के दौरान जिले में बेमेतरा के 193 प्राथमिक स्कूल व 101 मिडिल स्कूल के 36080 छात्र, नवागढ़ के 193 प्राथमिक व 97 मिडिल स्कूल के 36523 छात्र, थानखम्हरिया के 206 प्राथमिक स्कूल व 104 मिडिल स्कूल के 29685 छात्र और साजा के थानखम्हरिया तहसील के बच्चों को लाभ मिलेगा। इस तरह से तीनों तहसील के लगभग 80 हजार बच्चों को मध्यान्ह भोजन का लाभ मिलेगा। मिड डे मील नहीं मिलने पर दें जानकारी बेमेतरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओपी टन्डन ने बताया कि 45 दिनों के अवकाश के दौरान पूरे दिन स्कूली बच्चों को समय पर मिड डे मील देना है, जिसका प्रचार-प्रसार अभी करना है। अगर कहीं मिड डे मील नहीं मिल रहा हो तो इसकी जानकारी दें, कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed