रामानुजगंज में छत्तीसगढ़ बल के छठवा दीक्षांत समारोह सम्पन्न
पृथ्वीलाल केशरी
रामानुजगंज–12 वी वाहिनी छत्तीसगढ़ बल रामानुजगंज में परीक्षण रथ नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह में दस जवानों को बुनियादी कोर्स के बाद डिग्री देकर आरक्षक जनरल ड्यूटी के रूप में बल की प्रथम बटालियन में शामिल किया गया हैं। दीक्षान्त समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा थे उन्होंने छत्तीसगढ़ बल की वर्तमान व्यवस्था पर प्रकाश डाला और डिग्री लेने वाले जवानों को बधाई दी। पासिंग आउट परेड में शामिल जवानों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सेनानी डी.आर.अचला,कलेक्टर एच.एल.नायक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला,एसडीएम विजय दयाराम के,नगर सेनानी बी.के.तिर्की,एसडीओपी वाड्रफनगर अविनाश कुमार ठाकुर,थाना प्रभारी अमित सिंह बघेल,जिलाशिक्षा अधिकारी आई.पी.गुप्ता,रामचन्दपुर जनपद सीईओ एम.एस.मारकम,विधायक बृहस्पति सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता सहित क्षेत्र के निर्वाचित एवम मनोनीत जनप्रतिनिधियों के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,मंच का सफल संचालन पार्षद शैलेष कुमार गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन उप सेनानी ओमप्रकाश चंदेल के द्वारा किया गया।