मिर्जापुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने दीं मेडिकल कॉलेज सहित 4000 करोड़ की योजनाएं
मिर्जापुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वांचल दौरे का रविवार को दूसरा दिन है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री रविवार सुबह मिर्जापुर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने यहां बाणसागर परियोजना का शुभारंभ भी किया. इस परियोजना से इलाके में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा.बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी मिर्जापुर में दूसरी बार आए हैं.अपने इस दौरे में पीएम मोदी ने राज्य में 108 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन भी किया. मोदी बालूघाट, चुनार में गंगा नदी पर बने पुल को भी समर्पित किया, जो मिर्जापुर और वाराणसी शहर को जोड़ेगा. दौरे के पहले दिन शनिवार को पीएम मोदी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह के गढ़ आजमगढ़ में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था.340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बनने के बाद इसका सीधा फायदा राजधानी लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को होगा. माना जा रहा है कि इस योजना के जरिए बीजेपी 2019 की सियासी बिसात पूर्वांचल में बिछाएगी.