November 23, 2024

बदहाल ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराने भाजपा नेता ने सौपा ज्ञापन

0

7 दिवस का  अल्टीमेट  निराकरण नहीं होने पर किया जायेगा चक्काजाम व आंदोलन:श्रीवास्तव

चिरमिरी। खड़गवां विकासखंड क्षेत्राअन्तर्गत कई ग्रामो में बदहाल विधुत व्यवस्था व ख़राब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाकर व्यवस्था बहाल कराने सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव ने न्यायलय परिसर चिरमिरी में अनुविभागीय अधिकारी दसरथ सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में खड़गवां विकासखण्ड क्षेत्र के अधिकांश गाँव में बिज़ली व्यवस्था पूरी तरह लाचार हो गई। रात्रि के समय अधिकांश गाँव में बिज़ली गुल रहने से गाँव में अँधेरा सा छा जाता है, ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत करने व दूरभाष पर बात करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाता। बिज़ली विभाग सरकारी उपक्रम की जग़ह निजी प्राइवेट कंपनी बनकर रह गई है। विधुत विभाग के इस रवैये से सरकार की छवि धुलित हो रही है। लोगो का आक्रोश इतना बढ़ गया है, की अब वे केवल सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की स्थिति निर्मित हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम कोटेया के पतरापारा, पटेलपारा, मेंड्रा, नेवरी, कदरेवा व पंडावपारा के ग्रामो का ट्रांसफार्मर पिछले 2 वर्षों से नहीं बदला गया है, इसकी सूचना मेरे द्वारा विभाग के अधिकारी व ज़िला प्रशासन को दिया गया।इसके बावजूद भी विभाग में बैठे हुए अधिकारियो के लाचार रवैये के कारण कई गाँवो में बरसात के मौसम में लोग अंधकार में डूबे हुए है, ट्रांसफार्मर की बहुतायत है, या तो ट्रांसफार्मर विभाग परिसर या गोदामो में धूल खा रहे है।श्रीवास्तव ने कहा कि यदि 7 दिवस के भीतर समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो चक्काजाम व जे.ई.कार्यालय खड़गवां का घेराव किया जायेगा। जिसकी ज़िम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी। वही एसडीएम राजपूत ने ज्ञापन लेते हुए कलेक्टर व संबधित विभाग से बात कर निराकरण कराने की बात कही।
इस दौरान राजकुमार, बंधु, संजय महंत, सुनील, राहुल, प्रशांत, अनिल स्वाई, विकास स्वाई, प्रसाद गुल, शिवाप्रधान, गणेश सेठी, कोलबहरा, राम साईं, विक्की गुप्ता, राजू सोधिया, मोहित खरे, राणा मुखर्जी उपस्थित रहे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *