November 22, 2024

युवा जनता कांग्रेस ने किया बोधघाट थाने का घेराव:

0

जोगी एक्सप्रेस 

 जगदलपुर:युवा जनता कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में आज आड़ावाल-मारेंगा बायपास में हुए व्यापक भ्रस्टाचार पर कार्यवाही एवं F.I.R को लेकर सैकड़ो युवाओ और महिलाओं ने बोधघाट थाने का घेराव किया। युवा जनता कांग्रेस के घेराव को देखते पुलिस प्रशासन ने तगड़ी तयारी कर रखी थी। विदित हो की आड़ावाल-मारेंगा बायपास भ्रस्टाचार के मुद्दे पर युवा जनता कांग्रेस लगातार तथ्यों एवं साक्ष्य के साथ अपना विरोध दर्ज कराती रही है। इस मामले में युवा जनता कांग्रेस ने PWD से जांच प्रतिवेदन निकाल कर कार्यवाही की मांग की थी । इस प्रतिवेदन में यह साफ़ है कि सड़क निर्माण में फर्जी माप, गुणवत्ताविहीन कार्य ,राशि का गबन का उल्लेख है। युवा जनता कांग्रेस ने कारवाही न होने पर PWD का घेराव किया गया था जहाँ 400 युवाओं ने अपनी गिरफ़्तारी दी थी। इस मामले में बोधघाट थाने और पुलिस अधीक्षक को भी पूर्ण दस्तावेजों के साथ ज्ञापन सौंपा गया था पर उक्त ज्ञापन के 106 दिन बीत जाने पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके विरोध में आज का घेराव किया गया। घेराव के दौरान विनोद तिवारी और थाना प्रभारी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की समझाइश और त्वरित बयान दर्ज कर जल्द कार्यवाही के आश्वासन पश्चात ही घेराव को ख़त्म किया गया। विनोद तिवारी ने 10 दिन में कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया। विनोद तिवारी ने घेराव के दौरान कहा कि इस बायपास के मामले में विधानसभा में विधायक अमित जोगी द्वारा राजेश मूणत से सवाल किया गया था जिस पर मूणत चुप्पी साध गए थे। तिवारी ने आगे कहा कि मूणत के जगदलपुर दौरे पर पत्रकारों के इन मामले पर सवाल पर यह कहना की मीडिया के कहने से कार्यवाही नहीं होगी किंतु 182 दिन पूर्व जाँच रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को जा चुकी है फिर भी कार्यवाही में लेट लतीफी इस बात को साबित करती है कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा नीचे से ऊपर तक सब खा कर मस्त है और कार्यवाही से आँख बंद कर रखे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *