November 22, 2024

एक ही स्थान पर तीन साल से टिके पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण की मांग

0

        जोगी एक्सप्रेस  

 

चिरमिरी । अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसियेशन के कोरिया जिला अध्यक्ष  राकेश कुमार माहौत ने सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता को एक पत्र लिखकर कोरिया जिले के चिरिमिरी थाने में 3 साल से ज्यादा समय से पदस्थ अधिकारियो एवं कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानांतरण कर चिरिमिरी के पुलिस प्रशासन में कसावट लाने की मांग की है ।

         अपने पत्र  माहौत ने कहा है कि चिरमिरी थाने में ऐसे कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी है जो वर्षो से एक ही स्थान पर जमे हुए है तथा स्थान्तरण होने पर भी ये अपना स्थानांतरण येन केन प्रकार से रुकवा लेते है ।  माहौत ने अपने पत्र में आगे कहा है कि वषो से एक ही स्थान पर जमे रहने के कारण इन अधिकारी और कर्मचारियों के संबंध क्षेत्र के आपराधिक तत्वों से मधुर हो गए है । जिसके कारण ये उन अपराधियो पर सुचना मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करते जिसके कारण पुरे क्षेत्र की पुलिसिंग व्यवस्था सुस्त हो गई है । 

       माहौत ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता से मांग की है कि चिरिमिरी थाने में 3 साल से ज्यादा समय से पदस्थ सभी पुलिस अधिक्कारियो एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्यत्र स्थान पर करे ताकि चिरिमिरी की पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त हो सके । और नगर के अमन पसंद लोगो को अपराधियो के ख़ौफ़ से छुटकारा मिल सके, चूंकि थाने में कितनी ही शिकायते और प्रकरण थाने में ही धूल खा रहे, पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण से शायद इन पर जमी धूल कि हट सके।और वही अपने चहेतों को बचाने के लिए  जिन्होंने शिकायतों पर अब तक कार्यवाही नही की उन पर कार्यवाही हो सके।

नसरीन अशरफ़ी 

प्रदेश प्रतिनिधि जोगी एक्सप्रेस 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *