विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने तिलक लगाकर निःशुल्क गणवेष, पाठ्य पुस्तक प्रदान कर कक्षाओं का किया शुभारंभ
चिरमिरी। सीबी.एस.सी. अग्रेंजी माध्यम की कक्षा एक, कक्षा छह में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय, प्राचार्य संस्था एस के एस बद्येल व अन्य अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर निःशुल्क गणवेष, पाठ्य पुस्तक देकर सीबीएसई की कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों के द्वारा विद्या दायनी मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से खड़गवां विकास खण्ड अंतर्गत विकासखण्ड में सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होने का अवसर शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला हल्दी बाड़ी में कक्षा पहली और छठवीं में हो सका है। प्रवेश उत्सव वर्ष 2018 का आयोजन शासकीय उ.मा. विद्यालय हल्दीबाड़ी के प्रागंण में मुख्य आतिथ्य विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर के.डोमरु रेड्डी आदि विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न किया गया। प्राचार्य एसकेएस बद्येल एवं संस्था के शिक्षको के द्वारा कक्षा एक में शुक्रवार को पांच छात्र-छात्राओं के द्वारा इसी प्रकार कक्षा छठवीं में बारह छात्र-छात्राओं के द्वारा सीबीएसई माध्यम से शुभारंभ हो रही
कक्षाओं में प्रवेश दिलाया। सभी अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को इस उत्सव के समय सभी का तिलक लगाकर गणवेश पुस्तक आदि का वितरण कर कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। वही प्राचार्य के द्वारा स्वागत भाषण में अधोसंरचना विकास मद से अग्रेंजी माध्यम से संचालित संस्था के लिए मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। वही डीओ श्री पाण्डेय के द्वारा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा किए जा रहें एक से बढ़कर एक प्रयासो की सराहना की। तथा उक्त संस्था के संचालन हेतू कुशल योग प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।
विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा कहा गया कि मेरे विधायक बनने के पश्चात चिरमिरी में स्थित सेंट्रल और डीएव्ही दोनों ही कॉलेजो में कक्षा एक से लेकर अन्य कक्षाओं के प्रवेश हेतू भारी संख्या में गांव से लेकर शहर तक अभिभावको का अपने बच्चों का एडमिशन कराने के लिए हमेशा ही जद्ोजहद करना पड़ता था, फिर भी काफी संख्या में काफी बच्चे उन संस्थाओं में प्रवेश न लेने के कारण हताश की मुद्रा में दिखाई पड़ते थे। इसी सोच का परिणाम था
कि मेरे द्वारा अपने मुखिया डॉ रमन सिंह से सीबीएसई के माध्यम से चिरमिरी और ग्रामीण अंचल खड़गवां में चार कक्षाओं में अग्रेंजी माध्यम से कक्षाएं प्रारंभ करने हेतू निवेदन किया गया था। मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए तत्काल शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को निर्देशित किया गया था, जिसका परिणाम आज हम उन कक्षाओं को शुभारंभ कर रहें है। जबकि प्रदेश में प्रत्येक विकासखंण्ड में केवल 1 ही विद्यालयों का चयन किया गया है। लेकिन शिक्षा मंत्री केदार कश्यप का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे विधानसभा के खड़गवां विकासखंण्ड के 2 विद्यालयो को इस हेतु चुना। वही ऐसी संस्थाओं में बच्चों के प्रति पालको को जागरुक रहने एवं अधिकारियों को अधोसंरचना सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए गए। इस अवसर पर महापौर के.डोमरु रेड्डी के द्वारा कहा गया कि निगम संस्था के माध्यम से हम विद्यालय को हर संभव मदद करने का भरपूर प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में एबीओ जितेंद्र गुप्ता, अन्य विद्यालयों के प्राचार्य वेद प्रकाश मिश्रा, के.एस तिवारी, भगवत सिंह, अभय चर्तुवेदी, शैलेंद्र मिश्रा, सहित भारी संख्या में शिक्षक गण और पालक गण उपस्थित रहें। आभार प्रदर्शन संकुल प्रभारी चंद्रशेखर कश्यप के द्वारा किया गया।